DU एडमिशन 2021: Admission प्रक्रिया में हो रहे ये बदलाव, पढ़ें डिटेल्स - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

DU एडमिशन 2021: Admission प्रक्रिया में हो रहे ये बदलाव, पढ़ें डिटेल्स

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

 इस बार कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरी प्रक्र‍िया में कई तरह के बदलाव किए गए हैं।

 इस पूरी प्रक्र‍िया में बदलाव के चलते अभ‍िभावकों और छात्रों को सलाह दी गई है कि वो एग्जाम से जुड़ी पूरी डिटेल यहां दिए गए यूनिवर्सिटी के डायरेक्ट‍ लिंक से जरूर पढ़ें।



दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहले ही यूजी, पीजी समेत अन्य कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन और आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है।
 बदलाव की बात करें तो इस साल ओपन सेशन को भी ऑनलाइन किया जा रहा है। इस सेशन के जरिये छात्र अपने सवाल एक्सपर्ट से पूछ सकते हैं।
DU की वेबसाइट पर इस डायरेक्ट लिंक से जाएं।


दिल्ली यूनिवर्सिटी हर साल एडमिशन से पहले ये ओपन सेशन का आयोजन करती है।
 इसे प्री एडमिशन काउंसलिंग भी कहा जाता है। इसमें स्टूडेंट्स और पैरेंट्स को डीयू की एडमिशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जाती है।
 उन्हें कोर्स वाइज डिटेल्स भी बताई जाती है।
इस सत्र से पहले ओपन सेशन का आयोजन ऑफलाइन किया जाता था। लेकिन इस बार ये सेशन ऑनलाइन वेबिनार, वॉयस या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लिए जाएंगे।
 डीयू स्टूडेंट्स वेलफेयर के डीन राजीव गुप्ता ने मीडिया को ये जानकारी देते हुए बताया कि छात्र ऑनलाइन माध्यम से ओपन सेशन में हिस्सा ले सकते हैं।


नहीं होंगे स्पोर्ट्स व ECA ट्रायल
इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा-करिकुलर एक्टिविटीज कोटा (Sports and ECA quota) के तहत होने वाले एडमिशन्स के लिए ट्रायल भी नहीं लेगी।
 इन कैटेगरीज में एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थियों को सिर्फ अपने संबंधित सर्टिफिकेट जमा करने होंगे।


म्यूजिक कोर्सेस के लिए यू-ट्यूब पर डालनी होगी परफॉर्मेंस
वहीं, म्यूजिक कोर्सेस में एडमिशन चाहने वाले अभ्यर्थियों को भी लाइव ट्रायल नहीं देना होगा।
 यूनिवर्सिटी ने एंट्रेंस टेस्ट के तौर पर ऐसे अभ्यर्थियों को उनकी परफॉर्मेंस यू-ट्यूब पर अपलोड करने के लिए कहा है।
 इन यू-ट्यूब वीडियो और ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर ही म्यूजिक कोर्सेस में एडमिशन मिलेगा।

5 comments:

  1. I am understand everything about this post i hope you are write awesome articale like that.
    Satta King

    ReplyDelete
  2. NCIE POST THXU FOR GOOD INFO

    <a href="https://www.tumblr.com/settings/blog/sattakingnowus”>satta king</a>

    ReplyDelete

Post Top Ad