JEE Mains, CBSE, CTET and NEET 2020 : जेईई मेंस, सीबीएसई, सीटीईटी और नीट 2020 परीक्षाओं की तिथि बढ़ सकती है आगे - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

JEE Mains, CBSE, CTET and NEET 2020 : जेईई मेंस, सीबीएसई, सीटीईटी और नीट 2020 परीक्षाओं की तिथि बढ़ सकती है आगे

कोरोना वायरस के वजह से सीबीएसई की बाकी बची हुई परीक्षाएं
रद्द हो सकती हैं।
 वहीं इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाएं भी आगे बढ़ सकती हैं। इन परीक्षाओं पर सोमवार तक निर्णन आने की संभावना है।

Make Easy & Extra $ 450 / Mo For Free? Join a few amazing platforms

 वहीं मानव संसाधन विकास मंत्रालय का रुख साफ है कि इन परीक्षाओं पर आखरी फैसला गृह मंत्रालय की राय के बाद लिया जाएगा।
 सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बाकी बची परीक्षाओं के लिए मानव संसाधन मंत्रालय ने 01 से 15 जुलाई के बीच कराने का ऐलान किया था।
सीबीएसई आईसीएसई की छूटी परीक्षाओं पर बने गतिरोध के बीच सीबीएसई की ओर से पांच जुलाई को प्रस्तावित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) को लेकर संकट खड़ा हो गया है।

BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth


 पांच जुलाई को सीटीईटी के साथ ही 18 से 23 जुलाई को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट को लेकर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
कोरोना संकट की वजह से मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से यदि सीबीएसई, आईसीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं नहीं हुई, तो सरकार के लिए सीटीईटी, जेईई मेंस और नीट कराना संभव नहीं होगा।
 सीटीईटी, जेईई मेंस और नीट जैसी परीक्षाओं में लाखों की संख्या में परीक्षार्थी शामिल होते हैं, इनका देश के अलग-अलग भागों में केंद्र बनाया जाता है। इसमें शामिल होने हॉटस्पाट क्षेत्र और कंटेनमेंट जोन के परीक्षार्थी भी आएंगे।

Top 7 Business Ideas for Common Women That can change life!

ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले दूसरे परीक्षार्थियों को संक्रमण से बचाना आसान नहीं होगा।
 जेईई मेंस के बाद 23 अगस्त को जेईई एडवांस की तिथि तय की गई है। इस सभी परीक्षाओं को कराने के दौरान संक्रमण फैलने का खतरा बना रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad