CBSE and ICSE Board admissions 2020- 21 : स्कूलों में ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया शुरू - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

CBSE and ICSE Board admissions 2020- 21 : स्कूलों में ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया शुरू

वाराणसी।  शासन के निर्देश के बाद सोमवार से स्कूलों में नए सत्र में
ऑफलाइन एडमिशन के साथ ही ऑफलाइन क्लास चलाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
इसको लेकर माध्यमिक विद्यालयों के साथ ही सीबीएसई ओर आईसीएसई बोर्ड के स्कूल के कार्यालय भी खुले रहे।

Top15 Ways to Make Money Online Without investment


  कोरोना काल में लॉकडाउन में स्कूल बंद होने की वजह से क्लॉस, एडीला सब ठप था।
इस बीच चार जुलाई को ही माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव ने आदेश जारी कर छह जुलाई से ऑफलाइन एडमिशन और क्लॉस चलाये जाने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा था।  सोमवार को स्कूल खुला तो कुछ छात्र भी अभिभावकों के साथ पहुंचे और कक्षा के बारे में जानकारी ली।

Make career in Nursing: Get packages in Lakhs and job Opportunities Abroad


 वहीं, स्कूलों की ओर से भी सोमवार को भी अभिभावकों के मोबाइल पर फीस जमा करने के मैसेज भेजे गए।  हालांकि अभी भी एडमिशन के ऑफलाइन कब से शुरू होंगे, इसको लेकर अभी डेट तय नहीं हुई है।
  ऑफ़लाइन क्लासेज चलाए जाने के बारे में समय सारणी भी बनाई जा रही है।

Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students

  इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ।  विजय प्रकाश सिंह ने बताया कि शासन ने 15 जुलाई तक सभी विद्यालयों को ऑनलाइन एडमिशनिशन के साथ ही ऑफ़लाइन क्लास चलाए जाने संबंधी सभी व्याख्याताएं पूरी करने का निर्देश दिया है, कि वह समय से अपनी इस कार्यवाही को पूरी करें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad