NEET 2020 और JEE Mains परीक्षाएं हुई स्थगित, ये हैं नई परीक्षा तिथियां - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

NEET 2020 और JEE Mains परीक्षाएं हुई स्थगित, ये हैं नई परीक्षा तिथियां

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जुलाई में होने वाली नीट 2020 और
जेईई मेन्स परीक्षाएं फिलहाल के लिए स्थगित कर दी हैं।
 यही नहीं इन परीक्षाओं के आयोजन की नयी तिथियां भी घोषित कर दी गयी हैं।


 एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके नयी परीक्षा तिथियों के बारे में जानकारी दी।

 ये हैं नई परीक्षा तिथियां -

 नीट 2020, जेईई मेन्स और जेईई एडवाड परीक्षाओं की नई आयोजन तिथि इस प्रकार है।

 जेईईई मेन 2020 परीक्षा की आयोजन तिथि - 01 सितंबर से 06 सितंबर 2020

 नीट 2020 परीक्षा की आयोजन तिथि - 13 सितंबर 2020

 जेईई एडवांस्ड परीक्षा की आयोजन तिथि - 27 सितंबर 2020


 जुलाई में होनी थी परीक्षा -
 नीट 2020 और जेईई मेन्स परीक्षाओं जुलाई के महीने में आयोजित किया गया था, लेकिन कोरोना के बढ़ते केसेस को देखते हुए इन परीक्षाओं के आयोजन को लेकर काफी विरोध हुआ था। 
 सोशल मीडिया में इस तरह के मैसेजेस की बाढ़ आ गयी थी जिसमें परीक्षा देने की बात कही जा रही थी। 
 सबकी अपनी-अपनी दलीलें थे पर सब चाहते थे कि वर्तमान माहौल में परीक्षाओं का आयोजन न की जाए। 
 खैर अंतिम एनटीए ने स्टूडेंट्स की सुन ली है और परीक्षाएं सितंबर तक के लिए आगे बढ़ा दी गयी हैं।  


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फैसले ने स्टूडेंट्स के एक बड़े तबके को प्रभावित किया है। 
 इस साल नीट परीक्षा 2020 के लिए लगभग 16.84 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया है, जबकि जेईई मेन्स के लिए लगभग 9 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठेंगे। 
 इस फैसले के आने के बाद इन स्टूडेंट्स ने राहत की सांस ली होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad