खेलों इंडिया ऍप : क्या आपने खेलों इंडिया app पर विद्यालय का रजिस्ट्रेशन कर लिया है? यदि नहीं तो देखें details - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

खेलों इंडिया ऍप : क्या आपने खेलों इंडिया app पर विद्यालय का रजिस्ट्रेशन कर लिया है? यदि नहीं तो देखें details

खेलों इंडिया की वेबसाइट पर विद्यालय का रजिस्ट्रेशन करने के लिए
आपके पास निम्नलिखित जानकारी होना चाहिए
1- विद्यालय का UDISE कोड
2- विद्यालय की ईमेल ID एवं पासवर्ड
3- प्रधानाध्यापक का मोबाइल नम्बर
ध्यान देने की बात है कि विद्यालय की ईमेल आई डी डालने से पहले आपको ठीक-ठीक ईमेल आईडी और पासवर्ड पता होना चाहिए अगर ऐसा नहीं है तो पहले अपने प्रधानाध्यापक से या जिसने भी आपके विद्यालय की ईमेल बनाई हो उससे आईडी तथा पासवर्ड पता कर लें।

अगर सही ईमेल आईडी पता हो और पासवर्ड भूल गए हैं तो फॉरगेट पासवर्ड में जाकर पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं।
यदि विद्यालय की मेल आईडी अथवा पासवर्ड मिलने में परेशानी हो तो नई ईमेल आईडी बना लें

----नई ईमेल बनाने से पहले जरूरी बातें --
- नई ईमेल आईडी बनाने में कोशिश करें कि कम से कम अक्षरों/संख्याओं का प्रयोग हो।

 आठ दस अक्षर/संख्याएं ले सकते हैं।
- ईमेल में किसी संख्या का होना आवश्यक नहीं है आप चाहें तो केवल विद्यालय के नाम से ही ईमेल आई0डी0 बना सकते हैं जैसे psxyzxyz@gmail.com 
- याद रखिए आप जितनी लंबी चौड़ी ईमेल आईडी बनाएंगे उसे भरते समय गलतियों की संभावना भी उतनी ही अधिक होगी

- कोशिश करें email ID में जीरो 0 और ओ o का प्रयोग ना हो इनसे कन्फ्यूजन होता है।

- पासवर्ड भी बहुत जटिल न बनायें पासवर्ड ऐसा हो जो आपको आसानी से याद हो जाये

- पासवर्ड एक ताले कि चाबी के सामान है जिसके पास पासवर्ड होगा वो ही इसे खोल सकता है

- पासवर्ड को कभी भी बदल सकते है।

 विद्यालय का रजिस्ट्रेशन -
1- खेलों इंडिया की वेबसाइट पर विद्यालय का रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://schoolfitness.kheloindia.gov.in/StaticPage/LandingPage.aspx

2- लिंक पर क्लिक करने के बाद खेलो इंडिया स्कूल फिटनेस का होम पेज खुलेगा जो इस प्रकार होगा

3- इसमें साइन अप पर क्लिक करिए

4-क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा

5- इसमें wants to join through में Board ही रहने दें

6- Select board में basic education department Uttar Pradesh चुनें

7- School code u dise code में अपने विद्यालय का यू डाइस कोड डालें

8- Zone में north चुनें

9- Region में उत्तर प्रदेश चुने

10- स्टेट में uttar pardesh West चुने

11- सिटी में पीलीभीत(सिटी का नाम)

12- स्कूल name में अपने विद्यालय का नाम डालें

13- Shift mein morning

14- स्कूल ईमेल में अपने विद्यालय की ईमेल डाल दें
 ईमेल आईडी डालने के बाद आपके विद्यालय की ईमेल आईडी पर एक ओटीपी आएगा
अब विद्यालय की ईमेल आईडी खोल कर उस ओटीपी को देखें तथा वापस इस पेज पर आकर ओटीपी नंबर डालकर वेरीफाई करें

15- अगले बॉक्स में स्कूल मोबाइल नंबर लिखा है जिसमें प्रधानाध्यापक का मोबाइल नंबर डाल दें
मोबाइल नंबर डालने के बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको बॉक्स में डालकर वेरीफाई करें
ईमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद दोनों पर हरे रंग का सही का निशान लग जाएगा

16- अगले बॉक्स में स्कूल एड्रेस में अपने विद्यालय का संक्षिप्त पता डाल दें।

17- School website address में none लिख दें।

18- स्कूल डिस्क्रिप्शन में अपने विद्यालय का विवरण संक्षिप्त में लिख दें।

19- School admin details में प्रधानाध्यापक अथवा इंचार्ज अध्यापक का नाम लिखा जाएगा

20- Designation में HM

21- Gender में  प्रधानाध्यापक / इंचार्ज अध्यापक का जेंडर MALE/FEMALE जो उपयुक्त हो लिख दे
इसके बाद कैप्चा में नीचे दिए गई संख्याओं/अक्षरों को ENTER वाले बॉक्स में ठीक उसी प्रकार से लिखना है जैसी वह संख्याएं या अक्षर दिए गए हैं अगर कोई चीज कैपिटल बनी है तो कैपिटल बनानी है स्मॉल बनी है तो स्माल बनानी है।

अंत में सबमिट का बटन दबा दीजिए
इसके बाद आपके विद्यालय की ईमेल आईडी पर एक कंफर्मेशन मेल आएगा जिसमें आपके स्कूल का यूजर नेम और पासवर्ड दिया जाएगा।

इसके बाद फिर से खेलो इंडिया की वेबसाइट के होम पेज पर जाएं और लॉगइन का बटन दबाएं। ईमेल में दिए गए यूजर नेम और पासवर्ड को डालें।

इसमें login as principal ही रहने दें।

दिए गए कैप्चा में जो संख्याएं या अक्षर लिखे हैं बिल्कुल वैसे ही लिखें।

विद्यालय का रजिस्ट्रेशन पूरा हुआ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad