दीक्षा ऍप एवं मानव सम्पदा पोर्टल : दीक्षा ऍप को मानव सम्पदा पोर्टल के साथ जोड़ दिया है? यदि नहीं तो देखें डिटेल्स - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

दीक्षा ऍप एवं मानव सम्पदा पोर्टल : दीक्षा ऍप को मानव सम्पदा पोर्टल के साथ जोड़ दिया है? यदि नहीं तो देखें डिटेल्स

दीक्षा ऍप के माध्यम से प्रचलित प्रशिक्षण में एक महत्वपूर्ण सुधार
करते हुए अब दीक्षा ऍप को मानव सम्पदा पोर्टल के साथ जोड़ दिया गया है।

 इस हेतु दीक्षा ऍप को पुनः डाउनलोड कर लॉगिन विद स्टेट सिस्टम ऑप्शन का उपयोग कर लॉगिन करें एवं आप द्वारा पहले की गई ट्रेनिंग को नए सिस्टम के साथ जोड़ने के लिए लॉगिन के दौरान मर्ज ऑप्शन का उपयोग करें।

दिनांक 23 अगस्त तक 70,226 लोगों के द्वारा लॉगिन कर कोर्स में एनरोल किया गया है एवं 61,636 लोगों द्वारा कोर्स सम्पूर्ण कर लिया गया है।
 कृपया तत्काल समस्त शिक्षक नए सिस्टम से लॉगिन करें और अपनी ट्रेनिंग को मानव सम्पदा से जोड़े।

कृपया नीचे दिए गए ट्यूटोरियल वीडियो को ध्यान से देखें एवं दीक्षा ऍप पर पुनः लॉगिन करें।।

 यह ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया को करने से पहले दीक्षा ऍप को डिलीट कर दुबारा डाउनलोड करना होगा।

ट्यूटोरियल वीडियो: https://youtu.be/8lV4ktSeRhE

सभी शिक्षकों को ऍप पर नई प्रक्रिया से लॉगिन करने के बाद नीचे दिए गए कोर्स को 31 अगस्त तक पूर्ण करना है। एप पर जाकर नीचे दिए गए कोर्स के नाम को सर्च करें एवं कोर्स सम्पूर्ण करें।

कोर्स का नाम: Introduction to Prerna Lakshya
कोर्स का  लिंक:https://bit.ly/dikshaprernalakshyacourse

अगर आपको लॉगिन करने में कोई भी समस्या आये तो अपने जनपद के SRGs से संपर्क करें।
संलग्न रिपोर्ट में जनपदवार प्रगति देख सकते हैं। जिन जनपदों में 10% से भी कम लोगों ने रजिस्टर किया है उन्हें लाल रंग से हाईलाइट किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad