खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) 2019 : प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, 16 अगस्त को होगी परीक्षा - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) 2019 : प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी, 16 अगस्त को होगी परीक्षा

लोक सेवा आयोग की खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) 2019
प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित करने की मांग के बीच आयोग ने बुधवार को प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया।



BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth


 इससे उन अभ्यर्थियों को झटका लगा है जो कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं।

प्रवेश पत्र जारी कर आयोग ने यह संदेश दे दिया है कि वह 16 अगस्त को परीक्षा कराने के अपने फैसले पर कायम है।

 पिछले दिनों सोशल मीडिया पर प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के संबंध में आयोग का एक कार्यालय आदेश वायरल हुआ था, जिसके बाद सचिव जगदीश ने इस आदेश की पुष्टि करते हुए कहा था कि बीईओ प्री परीक्षा अपने पूर्व निर्धारित तिथि पर ही होगी।




 हालांकि इसके बाद भी प्रतियोगी बीईओ और बीएड प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने की मांग लगातार कर रहे हैं।

परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा दिन में 12 से 2 बजे तक प्रदेश के 18 जिलों आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, सीतापुर, वाराणसी तथा मथुरा में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।



 परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि एवं समय पर दो फोटो एवं आईडी प्रूफ की मूल एवं छाया प्रति लेकर उपस्थित होना होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad