UPPCL (उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) में असिस्टेंट अकाउंटेंट (सहायक लेखाकार) के 33 पदों पर भर्तियाँ, करें ऑनलाइन आवेदन 9 सितंबर 2020 से 29 सितंबर 2020 तक - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UPPCL (उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) में असिस्टेंट अकाउंटेंट (सहायक लेखाकार) के 33 पदों पर भर्तियाँ, करें ऑनलाइन आवेदन 9 सितंबर 2020 से 29 सितंबर 2020 तक

 उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) में
असिस्टेंट अकाउंटेंट (सहायक लेखाकार) के बैकलॉग के खाली पदों पर सीधी भर्ती निकली है।

 कुल 33 वैकेंसी में से 21 ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), 11 एससी और 1 एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
 ऑनलाइन आवेदन 9 सितंबर 2020 से 29 सितंबर 2020 के बीच किया जा सकेगा। 

कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा (सीबीटी) अक्टूबर माह के चौथे सप्ताह में आयोजित होगी। 
शैक्षणिक योग्यता :
कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री। 

आयु सीमा :
21 से 40 वर्ष। आयु सीमा का निर्धारण 1 जुलाई 2020 से किया जाएगा। 

यूपी के एससी, एसटी और ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग को आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।


Top 12+ Online jobs that pay daily or weekly or immediately after work


 वेतनमान- मैट्रिक्स लेवल - 5, 29800-94300 रुपये 

चयन :
उम्मीदवारों का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा।


BPO-KPO: Best Career options for 10th and 12th pass youth


आवेदन फीस:
यूपी के एससी व एसटी वर्ग के लिए - 700 रुपये
यूपी के ओबीसी वर्ग के लिए (नॉन क्रीमी लेयर) - 1000 रुपये
विकलांग - 10 रुपये

यहां देखें-

आवेदन के लिए www.upenergy.in पर जाएं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad