एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू, वेबसाइट खुली प्रयागराज प्रदेश के राजकीय, 28 सितंबर से आठ अक्तूबर के बीच चयनित अध्यापक भरेंगे विकल्प - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू, वेबसाइट खुली प्रयागराज प्रदेश के राजकीय, 28 सितंबर से आठ अक्तूबर के बीच चयनित अध्यापक भरेंगे विकल्प

माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित 3317 एलटी ग्रेड अध्यापकों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई।


 







शिक्षा निदेशक की ओर से वेबसाइट https:/seceduonlineposting-up.gov.in को शुक्रवार को खुल दिया गया।


JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME


 अब चयनित अभ्यर्थी वेबसाइट पर मौजूद स्कूलों के विकल्प, विषय के साथ नियुक्ति की पूरी जानकारी लेकर 28 सितंबर से आठ अक्तूबर तक विकल्प भर सकते हैं।

वेबसाइट पर विकल्प भरते समय अभ्यर्थियों को उसी मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी का का प्रयोग करना होगा, जिसका उन्होंने लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए आवेदन करते समय किया था।

 माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से कहा गया कि आवेदन एवं पदस्थापन की प्रक्रिया प्रत्येक स्तर पर उनके ई-मेल तथा मोबाइल नंबर पर उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी का लाभ पाने के लिए प्रमाणपत्र अपलोड करने होंगे। काउंसलिंग के बाद 16 अक्तूबर को


Want to work away from home? then these Top Countries are ready to welcome, Know the purpose and expenses


28 सितंबर से आठ अक्तूबर के बीच चयनित अध्यापक भरेंगे विकल्प

ऑनलाइन नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापन आदेश जारी किया जाएगा। निदेशक ने बताया कि आवेदन में किसी प्रकार की परेशानी पर अभ्यर्थी 28 अक्तूबर से सुबह 10 से शाम 6 बजे तक हेल्पलाइन व 6387219859 पर फोन कर या ई-मेल seceduonline posting gmail.com के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad