362 परिषदीय स्कूलों में एक साथ कायाकल्प अभियान होगा शुरू, 339 ग्राम पंचायतें चिह्नित की गई - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

362 परिषदीय स्कूलों में एक साथ कायाकल्प अभियान होगा शुरू, 339 ग्राम पंचायतें चिह्नित की गई

 पीलीभीत। सर्वोच्च प्राथमिकता वाले ऑपरेशन कायाकल्प को लेकर तेजी से कवायद शुरू हो गई है। 


जनपद के 362 परिषदीय स्कूलों में एक साथ कायाकल्प अभियान शुरू होगा। 


Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students


दो अक्तूबर को जनप्रतिनिधि और जिलास्तरीय अधिकारी स्कूलों में विभिन्न कार्यों का शुभारंभ करेंगे।


मिशन कायाकल्प के तहत डीएम के निर्देश पर 339 ग्राम पंचायतें चिह्नित की गई। इन ग्राम पंचायतों में परिषदीय स्कूलों का सर्वे कराकर रिपोर्ट तैयार की गई। इस रिपोर्ट के आधार पर ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 362 परिषदीय विद्यालयों का चयन कायाकल्प अभियान के लिए किया गया। 

जिला समन्वयक पंकज शाक्य ने बताया कि दो अक्तूबर को सभी विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प के तहत सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू होगा। विद्यालयों में टाइल्स लगाने का कार्य होगा।


JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME


ब्लाक/ प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय

अमरिया- 38/36

बरखेड़ा- 05/07

बीसलपुर- 16/09

बिलसंडा- 39/18

ललौरीखेड़ा- 23/12

मरौरी- 28/19

पूरनपुर- 67/47


Career in Fire fighting: Skills, Courses, Institutes and Job Possibilities


ऑपरेशन कायाकल्प का खाका तैयार किया जा चुका है। दो अक्तूबर को सभी 362 परिषदीय स्कूलों में एक साथ काम शुरू कराए जाएंगे। - चंद्रकेश सिंह, बीएसए


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad