68500 अध्यापक भर्ती : पुनर्मूल्यांकन में पास 23 अभ्यर्थी सात अक्तूबर से वरीयता का विकल्प - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

68500 अध्यापक भर्ती : पुनर्मूल्यांकन में पास 23 अभ्यर्थी सात अक्तूबर से वरीयता का विकल्प

 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के पुनर्मूल्यांकन में सफल 23


अभ्यर्थी 7 से 11 अक्तूबर तक जनपद वरीयता का विकल्प भर सकेंगे।

Agriculture Engineering : How to make a career? know Qualification, Course and Employment prospects


 सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार चार चरण की नियुक्ति के बाद अवशेष रिक्तियों का विवरण वेबसाइट https://upbasic.upsdc.gov.in/ पर 7 अक्तूबर से उपलब्ध रहेगा।

 इन अभ्यर्थियों को 24 से 27 मार्च 2020 तक आवेदन करना था लेकिन कोरोना की वजह से सभी दफ्तर बन्द होने के कारण आवेदन नहीं लिए गए। 

पहले चरण में सफल अभ्यर्थियों को दो साल पहले 5 सितंबर को ही नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।


JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन में 102 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।


 एक प्रश्न को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित होने के कारण 82 अभ्यर्थी औपबंधिक रूप से पास हुए हैं।


 अगस्त 2018 में घोषित परिणाम में बड़े पैमाने पर अनियमितता मिलने के बाद एससीईआरटी में कॉपियां जंचवाई गई थी।


Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students



 दूसरी बार के मूल्यांकन से भी असंतुष्ट अभ्यर्थियों ने याचिकाएं की थी। जिस पर तीसरी बार मूल्यांकन किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad