उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय में 73 पदों पर भर्तियां, देखें आवेदन प्रक्रिया - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय में 73 पदों पर भर्तियां, देखें आवेदन प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश विधान परिषद सचिवालय ने विभिन्न पदों पर 73 रिक्तियों


को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। उत्तर प्रदेश सरकार में नौकरी पाने के लिए तैयारी में जुटे अभ्यर्थी अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 


Top Management Courses : Skills, Eligibility and Career Scope for 12th Pass Students



इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की 18 सितंबर 2020 से शुरू हो चुके हैं। ऑनलान आवेदन पत्र 16 अक्टूबर 2020 तम सब्मिट किए जा सकेंगे।

 भर्ती नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इस विज्ञापन के तहत अलग- पद के लिए अलग-आवेदन करना होगा साथ प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग परीक्षा शुल्क भी भुगतान करना होगा। 

अभ्यर्थियों को सलाह है कि किसी भी पद के लिए आवेदन  करन से  पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।


Want to work away from home? then these Top Countries are ready to welcome, Know the purpose and expenses


भर्ती संबंधी महत्वपूर्ण तिथियां - 

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि - 18 सितंबर 2020

परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि - 12 अक्टूबर 2020

ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 13 अक्टूबर 2020

ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार (submit) किए जाने की अंतिम तिथि - 16 अक्टूबर 2020

आवेदन शुल्क - 1050 ( अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 800 रुपए)


JOIN FIVERR AND MAKE $100 EVERY DAY IN YOUR SPARE TIME FROM HOME


पदों का विवरण और वेतनमान -

up vidhan parishad vacancy list 2020

 


Career in Fire fighting: Skills, Courses, Institutes and Job Possibilities



ऐसे करें आवेदन -

अभ्यर्थी भर्ती संबंधी  दिशा-निर्देश www.upvpsrecruitment.org पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं। यह नोटिफिकेशन 18 सितंबर 2020 से उपलब्ध होंगे। 


अभ्यर्थरियों को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्धारित कॉलम में अपना मोबाइल नंबर तथा मान्य ई-मेल आईडी अंकित करना होगा। उसके बिना उनका रजिस्ट्रेशन पूर्ण नहीं होगा।


Career in Fire fighting: Skills, Courses, Institutes and Job Possibilities



अभ्यर्थी द्वारा अंकित मोबाइल नंबर पर सभी सूचनाएं/निर्देश एस.एम.एस द्वारा या ई-मेल आईडी पर प्रेषित किया जाएगा। www.upvpsrecruitment.org पर जाकर अप्लाई (apply) के लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां कैंडीडेट रजिस्ट्रेशन पर सूचनाएं भरक कर सब्मिट करना होगा।  

For more details visit -

UP Vidhan Parishad Recruitment 2020 Notification

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad