69000 अध्यापक भर्ती : 31277 चयनितों की सूची वेबसाइट पर जारी, शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों की जांच 14 एवं 15 अक्तूबर को - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

69000 अध्यापक भर्ती : 31277 चयनितों की सूची वेबसाइट पर जारी, शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों की जांच 14 एवं 15 अक्तूबर को

  प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने प्रदेश के परिषदीय


विद्यालयों के लिए 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में शिक्षामित्रों के 37339 पदों को छोड़कर बचे 31661 में से आरक्षण के प्रावधानों के अनुसार 31277 पदों को भरने के लिए जिला आवंटन सूची जारी करने के साथ भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से 12 अक्तूबर को 31277 चयनितों की सूची वेबसाइट पर जारी हो गई है।

 सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि चयनितों की 14 से 15  अक्तूबर के बीच जिला स्तर पर काउंसलिंग की जाएगी।

16 अक्तूबर को चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा। सचिव की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 69000 खाली पदों के सापेक्ष पहले चरण में मेरिट के आधार पर पूर्व आवंटित जनपद एवं आरक्षण को बरकरार रखते हुए 69000 पदों की रिक्तियों के सापेक्ष मेरिट एवं आरक्षण के आधार पर 31277 पदों पर जनपदवार प्रथम चरण की चयन एवं नियुक्ति प्रक्रिया की जा रही है।

13 अक्तूबर को एनआईसी की ओर से परिषद कार्यालय को जनपदवार सूची उपलब्ध करा दी जाएगी। 

सचिव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि अनंतिम सूची में शामिल अभ्यर्थियों के शैक्षिक एवं अन्य अभिलेखों की जांच 14 एवं 15 अक्तूबर को की जाएगी।

 काउंसलिंग के समय अभ्यर्थी को अपनी ओर से भरा गया ऑनलाइन आवेदन पत्र, समस्त शैक्षिक एवं अन्य अभिलेख जैसे जाति, दिव्यांगता, निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र,पूर्व सैनिक प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होना होगा।

जनपदवार शिक्षकों का चयन जनपदीय चयन समिति की ओर से किया जाएगा।

 जनपदीय समिति शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच कर अर्ह पाए जाने की स्थिति में नियुक्ति पत्र जारी करते हुए चयनित शिक्षकों को बीएसए कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा। विद्यालय आवंटन बाद में किया जाएगा।

क्या डॉक्यूमेंट लेकर आना होगा-

चयनित अभ्यर्थी दो सेट में स्व प्रमाणित छायाप्रति, चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ। सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के नाम निर्धारित आवेदन शुल्क अनारक्षित, ओबीसी के लिए 500 रुपए, एससी, एसटी के लिए 200 रुपए का बैकड्राफ्ट लेकर आना होगा।



1 comment:

Post Top Ad