परिषदीय शिक्षकों का कैडर विभाजन खत्म होगा: बेसिक शिक्षा मंत्री - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

परिषदीय शिक्षकों का कैडर विभाजन खत्म होगा: बेसिक शिक्षा मंत्री

ग्रामीण और शहरी शहरी कैडर को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी है। 


बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ।  सतीश द्विवेदी ने कहा है कि नगरीय क्षेत्र में शिक्षकों की कमी को देखते हुए जल्द ही ग्रामीण और नगरीय कैडर विभाजन खत्म कर दिया जाएगा। 

 जल्द ही इस प्रस्ताव पर क्रेन की मुहर लग जाएगी।  इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए थे। 

 ये बातें बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ।  सतीश द्विवेदी ने बुधवार को सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कही।  गोरखपुर में 35 साल से नगर क्षेत्र में शिक्षकों की नियुक्ति न होने का मुद्दा आपके अपने पत्र 'हिन्दुस्तान' ने एक दिसंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की थी। 

 बुधवार को गोरखपुर के दौरे पर आए मंत्री डॉ।  सतीश द्विवेदी ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा।  उन्होंने कहा कि अभी तक बेसिक शिक्षा में यह बहुत बड़ी समस्या है कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षकों की भर्ती अलग-अलग होती है।

  काफी दिनों से नगर क्षेत्र में शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पायी है।  इसलिए प्रदेश भर के जिलों के नगर क्षेत्र के ज्यादातर विद्यालयों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad