36590 अभ्यर्थियों के लिये चयन / नियुक्ति के उपरान्त विद्यालय आवंटन की प्रकिया के सम्बन्ध में आदेश जारी, देखें आदेश और डिटेल्स - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

36590 अभ्यर्थियों के लिये चयन / नियुक्ति के उपरान्त विद्यालय आवंटन की प्रकिया के सम्बन्ध में आदेश जारी, देखें आदेश और डिटेल्स

परिषदीय विद्यालयों में कुल 69000 रिक्त पदों के सापेक्ष शेष 36590 अभ्यर्थियों के लिये चयन / नियुक्ति के उपरान्त विद्यालय आवंटन की प्रकिया के सम्बन्ध में आदेश का सार-



परिषदीय विद्यालयों कुल 69000 रिक्त पदों के सापेक्ष शेप 36590 अभ्यर्थियों के लिये चयन/नियुक्ति के उपरान्त विद्यालय आवंटन की कार्यवाही करने हेतु मार्गदर्शन दिये जाने का अनुरोध किया गया है। 

इस संबंध में मुझे कहने का निदेश हुआ है कि परिषदीय विद्यालयों में कुल 69000 रिक्त पदों के सापेक्ष शेष 36590 अभ्यर्थियों के लिये चयन/नियुक्ति के उपरान्त विद्यालय आवंटन की कार्यवाही निम्नानुसार सम्पादित की जाय:- 


(1) अध्यापक/अध्यापिकाओं की तैनाती ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से की जाये।


(2) जनपद में आवंटित अभ्यर्थियों की संख्या के सापेक्ष 05 अतिरिक्त रिक्तियों को जोड़ते हुये विकल्प प्राप्त करने हेतु रिक्तियां प्रदर्शित की जाय। इस हेतु सर्वप्रथम शिक्षक विहीन विद्यालय, एकल शिक्षक विद्यालय की रिक्तियों को सम्मिलित किया जायेगा। 

तत्पश्चात यदि अन्य रिक्तियों की आवश्यकता होगी तो उसमें दो शिक्षक वाले उभ विद्यालयों की रिक्तियों को सम्मिलित किया जायेगा, जिनका छात्र-अध्यापक अनुपात सर्वाधिक है।


(३) नव चयनित सहायक अध्यापकों की तैनाती नियमावली 2008 (अद्यतन संशोधित 2010) के अनुसार प्रथमतः दिव्यांग महिला, दिव्यांग पुरूष अभ्यर्थियों एवं महिला अभ्यर्थियों से विकल्प प्राप्त करके की जाय। तत्पश्चात सभी पुरुष अध्यापकों की तैनाती विकल्प प्राप्त करके की जाय ।

(4) नव चयनित अध्यापकों के विद्यालय आवंटन की कार्यवाही दिनांक 25 एवं 27 जनवरी 2021 को सम्पन्न की जाय।

करें।

देखें आदेश-







No comments:

Post a Comment

Post Top Ad