CTET EXAM 2021 : रविवार को होगी CBSE CTET परीक्षा, पढ़ें परीक्षा से जुड़ी ये खास बातें - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

CTET EXAM 2021 : रविवार को होगी CBSE CTET परीक्षा, पढ़ें परीक्षा से जुड़ी ये खास बातें

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की केंद्रीय शिक्षा पात्रता


परीक्षा रविवार. 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। 

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी हो चुके हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं वो सीटीईटी की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड जारी कर सकते हैं।

 आपको बता दें कि  राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की ओर से सीटीईटी की वैधता आजीवन कर दी गई है, जिसके बाद पहली बार यह परीक्षा होने जा रही है। 

 इस बार परीक्षा में उम्मीदवारों को कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए खास दिशा-निर्देशों का भी पालन करना होगा। इस परीक्षा के लिए 24 जनवरी से 9 मार्च 2020 तक पंजीकरण कराया गया था।

 पहले यह परीक्षा जुलाई में आय़ोजित होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दी गई।

 इस बार परीक्षा में क्या-क्या खास, क्या हैं दिशा-निर्देश यहां पढ़ें: 

1.कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा के लिए 135 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।  एक कमरे में 12 अभ्यर्थियों के ही बैठने की व्यवस्था की गई है। केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग के अलावा अनिवार्य रूप से वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी अभ्यर्थियों के लिए कोविड घोषणापत्र लाना अनिवार्य किया है। अभ्यर्थियों को इस आशय का घोषणापत्र अपने साथ रखना होगा की उन्हें जुकाम, बुखार, सांस लेने में समस्या आदि नहीं है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय पूछे जाने पर घोषणापत्र दिखाना होगा।

अभ्यर्थियों को केंद्र पर परीक्षा से दो घंटे पहले रिपोर्ट करना है। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नही मिलेगा

ओएमआर उत्तरपत्रक में व्हाइटनर का उपयोग, ओवरराइटिंग और कटिंग मना है।

उम्मीदवारों को अपने साथ 50 ml की सेनिटाइजर की एक पारदर्शी बोतल लेकर जानी होंगी। इसके अलावा हेंड गलव्स, फेस मास्क और पारदर्शी पानी की बोतल भी चाहिए होगी।

सीबीएसई द्वारा सीटीईटी की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।


सीटीईटी एग्जाम पैटर्न 

पेपर-1 में 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स, एनवायरनमेंटल स्टडीज से जुड़े 30-30 प्रश्न पूछ जाएंगे। 

वहीं पेपर - 2 में भी 150 मार्क्स के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लेंग्वेज 1, लेंग्वेज 2, मैथ्स व साइंस (मैथ्स व साइंस के टीचरों के लिए) या सोशल स्टडीज/सोशल साइंस ( सोशल स्टडीज/सोशल साइंस टीचर के लिए) से जुड़े प्रश्न पूछ जाएंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad