UP में शिक्षकों के 1894 पदों की भर्ती के लिए खड़ी है बेरोजगारों की फौज, 6.25 लाख से अधिक उम्मीदवार मैदान में, भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP में शिक्षकों के 1894 पदों की भर्ती के लिए खड़ी है बेरोजगारों की फौज, 6.25 लाख से अधिक उम्मीदवार मैदान में, भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद

अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक के


390 और सहायक अध्यापकों के 1504 पदों पर नियुक्ति के 6.25 लाख से अधिक उम्मीदवार हैं। 

उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तकरीबन आठ साल बाद शिक्षक भर्ती शुरू होने से बेरोजगारों की फौज खड़ी हो गई है।

इससे पहले जुलाई 2013 में परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान व गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती शुरू हुई थी।

 इसके बाद लगभग आठ साल बीतने के बाद कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों में भर्ती होने जा रही है। इस दौरान सात बार आयोजित उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में 6,26,335 अभ्यर्थी पास हो चुके हैं।

इन अभ्यर्थियों को अब तक किसी भर्ती में मौका नहीं मिल सका है। इसमें केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में सफल अभ्यर्थियों की संख्या शामिल नहीं है। 

यदि सीटीईटी पास अभ्यर्थियों की संख्या जोड़ लें तो उम्मीदवारों की कतार कहीं अधिक लंबी हो जाएगी। गौरतलब है कि विशेष सचिव शासन आरवी सिंह ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को 18 जनवरी को भर्ती के संबंध में गाइडलाइन भेजते हुए जल्द भर्ती परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं। 

हालांकि अभी कुछ बिन्दुओं पर स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन जल्द ही प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad