आओ फिर से स्कूल चले‚ 100 दिन का विशेष अभियान‚ प्रेरणा ज्ञानोत्सव की शुरुआत, देखें डिटेल्स - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

आओ फिर से स्कूल चले‚ 100 दिन का विशेष अभियान‚ प्रेरणा ज्ञानोत्सव की शुरुआत, देखें डिटेल्स

आओ फिर से स्कूल चले‚ 100 दिन का विशेष अभियान‚ प्रेरणा ज्ञानोत्सव‚ इसके अनुसार ही स्कूल मे पढ़ाई कराये- 


आओ फिर से स्कूल चलें-

शैक्षणिक सामग्री ग्रुप में शेयर करें ई-पाठशाला रजिस्टर तैयार करें-




100 दिन का विशेष अभियान

प्रेरणा ज्ञानोत्सव

1- S0P के अनुसार विद्यालयों का

पुनः संचालन

2ई-पाठशाला का संचालन प्रेरणा ज्ञानोत्सव कैंपेन के अंतर्गत

- समृद्ध हस्तपुस्तिका (Remitial Teaching Plan) द्वारा कक्षा संचालन

प्रारम्भिक आकलन (Bormatiw Assessment) करके प्रेरणा तालिका में अंकित करना

- कक्षाओं को स्तरानुसार 3 समूहों में विभाजित करना

-100 दिन बाद अंतिम आकलन (Endline Assessment) SAT-3 परीक्षा के आधार पर करके रिपोर्ट कार्ड तैयार करना

+. शिक्षा चौपाल का आयोजन, जिसमें चर्चा के बिन्दु निम्नवत होंगे

प्रेरणा लक्ष्य

॥ प्रेरणा लक्ष्य एवं प्रेरणा तालिका

- मॉड्यूल्स पर चर्चा

- सहज पुस्तिका।

संदर्शिका

गणित किट

शिक्षक डायरी

- प्रिंटरिच मैटेरियल्स

- समृद्ध मॉड्यूल्स

पाठ योजना

पुस्तकालय

रिपोर्ट कार्ड

बाल संसद

विद्यालय प्रबन्ध समिति

शैक्षणिक अवधि का पुनर्नि्थारण दीक्षा एवं

रीड अलोंग .व्हाट्सएप क्लासेज

एप

- दूरदर्शन पर शैक्षणिक कार्यक्रमों का प्रसारण

शिक्षक संकुल

सहयोगात्मक पर्यवेक्षण प्री-प्राइमरी शिक्षा

- NCERT TOUCH

शारदा प्रणाली

- समावेशी शिक्षा

- स्मार्ट क्लास का संचालन


कृपया सभी अध्यापक ध्यान दे
1. कल विद्यालय में विद्यालय समय 9 बजे से 15 मिनट पहले आए । और मास्क का जरूर ध्यान रखे।
2. सभी अध्यापक अपना एक फोटो अवश्य लाए।
3. विद्यालय में बच्चो के स्वागत एवम् मिशन ज्ञानोत्सव मनाने में सहयोग करे।
4. मिशन प्रेरणा, मिशन ज्ञानोत्सव, प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा तालिका, प्रेरणा सूची,आधारशिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह,शारदा अभियान,निष्ठा, bala, शिक्षक डायरी,शिक्षण योजना, e पाठशाला आदि की बेसिक जानकारी जरूर रखे।
5. मिशन ज्ञानोत्सव में शिक्षण कार्य सहज पुस्तक और समृद्ध हिंदी , गणित की हस्त पुस्तिका के अनुसार कराना है। अतः इनका अध्ययन भी जरूर करे।
6. लेसन प्लान, e पाठशाला रजिस्टर, आकलन प्रपत्र ( भाषा और गणित दोनो के), शिक्षक डायरी का प्रथम पेज जरूर अपडेट रखे
7. E पाठशाला रजिस्टर में whatsup से जुड़े बच्चो की संख्या, स्कूल में आकर शिक्षण सामग्री लेने वालो की संख्या, घर पर शिक्षण सामग्री प्राप्त करने वालो की संख्या सभी टीचर को कक्षावार जरूर पता होनी चाहिए।
8. सभी अध्यापक के मोबाइल में दीक्षा, रीड अलोंग ऐप, प्रेरणा लक्ष्य ऐप, आरोग्य सेतु ऐप, जरूर इंस्टॉल होना चाहिए।





 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad