UP TEACHERS JOB : अब शिक्षकों की कराई जाएगी परीक्षा, जोकि टाइम एंड मोशन स्टडी का आदेश है खुला उल्लंघन, देखें मथुरा का विज्ञापन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP TEACHERS JOB : अब शिक्षकों की कराई जाएगी परीक्षा, जोकि टाइम एंड मोशन स्टडी का आदेश है खुला उल्लंघन, देखें मथुरा का विज्ञापन

 दिनोंक : 28.01.2021 को आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में


मिशन प्रेरणा के तहत अनुश्रवण सम्बन्धी गतिविधियों के दौरान शिक्षकों द्वारा तीनों गाँव एवं अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों के प्रति जागरूक करने हेतु परीक्षा के प्रायोजन के सम्बन्ध में पृच्छा किये जाने पर 3 SRG एवं 5 ARP सदस्यों की परीक्षा समिति गठित की गई। 

उक्त समिति की बैठक आज दिनोंक: 04.02.2021 को मिशन प्रेरणा परीक्षा के सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें परीक्षा समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में तीनों मोड्यूल पर जनपद मथुरा के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक, शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्र की परीक्षा आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में निम्नांकित निर्णय लिये गये-


1. तकनीकी समिति-श्री हिमांशु मोहन रावत, श्री जातिर खाँ, श्रीमती उदिता गौतम का चयन किया गया। 


2. परीक्षा में प्रश्न तीनों मॉड्युल, प्रेरणा सूची प्रेरणा तालिका से सम्बन्धित होंगे।


3. परीक्षा ऑनलाइन गूगल फॉर्म के माध्यम से दिनोंक : 22 फरवरी, 2021 को मध्यान्ह 12 से 01 बजे के मध्य आयोजित होगी। 


4. परीक्षा हेतु समयावधि अधिकतम 50 मिनट होगी।


5. परीक्षा में वरीयता प्राप्त करने की कैटेगरी -प्रधानाध्यापक, शिक्षक, अनुदेशक एवं शिक्षामित्रों को प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के आधार पर चयनित किया जायेग। जो कि क्रमशः संकुल स्तर, विकास खण्ड स्तर एवं जनपद स्तर पर चयनित किये जायेंगे।




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad