आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जिम्मे होगी यूकेजी, एलकेजी से कक्षा दो तक की पढ़ाई - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जिम्मे होगी यूकेजी, एलकेजी से कक्षा दो तक की पढ़ाई

देवरिया: विकास भवन के गांधी सभागार में मंगलवार को चार


दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया, जिसमें मुख्य सेविकाएं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

 मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन ने कहा कि नई शिक्षा नीति के लागू होने से शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव आएगा।

 किडेन गार्टेन पद्धति के अनुसार यूकेजी, एलकेजी से कक्षा दो तक के बच्चों के पढ़ाने व उनके कौशल विकास का उत्तरदायित्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सौंपा गया है।

बेसिक शिक्षा विभाग व बाल विकास विभाग के पारस्परिक समन्वय से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।

 बेसिक शिक्षा विभाग के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) व बाल विकास विभाग के सीडीपीओ मास्टर ट्रेनर के रूप में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय ने कहा कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तितली संस्था के प्राजंल मोदी व केतकी शाह को भी बुलाया गया है। उनके अनुभवों का लाभ सभी को मिलेगा।

बीएसए संतोष कुमार राय ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षित होने से नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में काफी सुगमता होगी।

 इस मौके पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण स्वप्नेश मंगलम, जिला समन्वयक सामुदायिक आलोक पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी विजयपाल त्रिपाठी, उपेंद्र कुमार, अजय मणि आदि मौजूद रहे। आपसी बातचीत से सुलझाएं विवाद: शिवेंद्र


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad