UP TEACHERS JOB : ब्लाक स्तर पर शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मियों के अवकाश विवरण गें निरन्तन / गतिमान बदलाव के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण हेतु आदेश जारी, यहां देखें - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP TEACHERS JOB : ब्लाक स्तर पर शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मियों के अवकाश विवरण गें निरन्तन / गतिमान बदलाव के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण हेतु आदेश जारी, यहां देखें

मानव सम्पदा पोर्टल पर प्रत्येक शैक्षिक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के समस्त शैक्षणिक डाटा आनलाइन करते हुए उनकी सेवा पुस्तिका सत्यापित की जानी थी, जिसमें अन्य महत्वपूर्ण सूचनाओं के साथ ही साथ उक्त कर्मियों के द्वारा पूर्व में उपभोग किए गये अवकाश को भी अपडेट करते हुए आगे से समस्त अवकाश मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से आनलाइन स्वीकृत किए जाने थे, जिससे कार्मिकों की शेष / बैलेंस अवकाश स्वतः ही अपडेट होते रहना था। 

परन्तु राज्य स्तर पर समीक्षा के दौरान प्रकाश में आया है, कि अद्यतन समस्त जनपदों के कतिपय ब्लाकों में अभी भी कतिपय शिक्षकों के बकाया अवकाश (Lcave Balance) में सतत अपडेशन (Updation) देखा गया है, जिसके निम्न कारण हो सकते हैं


1. सेवा-पुरितका बनाते समय भौतिक सेवा पुस्तिका से देखकर मानव सम्पदा पोर्टल पर आनलाइन सेवा पुस्तिका में सही बकाया अवकाश (Leave Balance) अंकित नहीं किया गया । जो कि अपारदर्शिता का द्योतक है तथा जानबूझकर किया गया कृत्य प्रतीत होता है।


2. अवकाश उपभोग कर लेने के बाद भी कतिपय शिक्षकों को अनैतिक/अनाधिकृत लाभ देने के लिए उनकी सेवा पुस्तिका के अवकाश खाता में उक्त छुट्टियाँ जमा / क्रेडिट कर दी जा रही हैं


उक्त दोनों ही स्थितियाँ बेहद ही आपत्तिजनक एवं विसंगतिपूर्ण है तथा इस पत्र के माध्यम से यह भी सचेत किया जाता है, कि समस्त शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों का अवकाश विवरण की यथास्थिति 02 दिवस के अन्दर अंकित कर दी जाये।

 अन्यथा की स्थिति में, जबकि ब्लाक स्तर पर बकाया अवकाश (Leave Balance) अपडेट करने की सुविधा राज्य स्तर से बन्द कर दी जाएगी तब उक्त की स्थिति हेतु आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।


अतः संलग्न रिपोर्ट के अनुसार प्रत्येक जनपद के जिन ब्लॉकों में शैक्षिक / शिक्षणेत्तर कर्मियों की सेवा-पुस्तिका बकाया अवकाश (Leave Balance) में परिवर्तन/छेड़छाड़ की गयी है, उक्त ब्लाकों के खण्ड शिक्षा अधिकारी से उक्त हेतु स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए अधोहस्ताक्षरी को 15 दिनों के अन्दर मेल आई.डी. $$aupmisinfo@gmail.com पर प्रेषित कराना सुनिश्चित करें।






No comments:

Post a Comment

Post Top Ad