UP में 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे, आंगनबाड़ी केंद्र - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP में 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे, आंगनबाड़ी केंद्र

लखनऊ :  प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सभी


आंगनबाड़ी केंद्र अब 11 अप्रैल तक बंद रखे जाएंगे। इससे पहले 4 अप्रैल तक इसे बंद रखने का निर्देश दिया गया था।

 सोमवार को निदेशक आईसीडीएस डॉ. सारिका मोहन ने इस संबंध में सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों (डीपीओ) को आदेश जारी कर दिया है।

 यह आदेश बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालयों को 11 अप्रैल तक बंद रखने के मद्देनजर जारी किया है।

गौरतलब है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बड़े लाभार्थियों के अलावा छोटे बच्चे भी आते हैं। 

खासकर 3 से 6 साल के बच्चों की संख्या अधिक होती है। इनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने की वजह से संक्रमण फैलने का खतरा अधिक होता है। 

निदेशक ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अन्य शासकीय कार्य मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक करने के निर्देश भी दिए हैं। ब्यूरो

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad