7236 टीजीटी, पटवारी, क्लर्क, असिस्टेंट टीचर के पदों के लिए आवेदन शुरू, 24 जून 2021 तक करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

7236 टीजीटी, पटवारी, क्लर्क, असिस्टेंट टीचर के पदों के लिए आवेदन शुरू, 24 जून 2021 तक करें आवेदन

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) की ओर से


निकाली गई टीजीटी, पटवारी, हेड क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, काउंसलर, असिस्टेंट टीचर के 7236 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया आज से शुरू हो गई है।

 इच्छुक व योग्य उम्मीदवार dsssbonline.nic.in पर जाकर 24 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। 


पदों का विवरण- 

कुल रिक्त पदों की संख्या - 7236 पद


ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (हिंदी) महिला - 551

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (हिंदी) पुरुष - 556

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (प्राकृतिक Sc.) (पुरुष) - 1040

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (प्राकृतिक Sc.) (महिला) - 824

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (गणित) (महिला) - 1167

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (गणित) (पुरुष) - 988

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (सामाजिक एससी।) (पुरुष) - 469

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (सामाजिक Sc.) (महिला) - 19

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (बंगाली) (पुरुष) - 1

असिस्टेंट टीचर (प्राथमिक) - 434

असिस्टेंट टीचर (नर्सरी) - 74

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी): 278

काउंसलर - 50

हेड क्लर्क - 12

असिस्टेंट टीचर (प्राथमिक) - 120

पटवारी - 10


अधिकतम आयु सीमा

टीजीटी - 32 वर्ष,

असिस्टेंट टीचर, काउंसलर, हेड क्लर्क - 30 वर्ष,

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी) - 18 से 27 वर्ष,

पटवारी - 21 से 27 वर्ष तक होनी चाहिए 

आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को 5 वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांग को 10 वर्ष की छूट मिलेगी। 


वेतनमान 

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर - 9300/- से 34,800/- + ग्रेड पे 4600/-

असिस्टेंट टीचर, काउंसलर, हेड क्लर्क - 9300/- से 34,800/- + ग्रेड पे 4200/-

जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (LDC) - 5200/- से 20,200/- + ग्रेड पे 1900/-

पटवारी - 5200/- से 20,200/- + ग्रेड पे 2000/- 


चयन प्रक्रिया 

कुछ पदों के लिए वन-टियर टेस्ट होगा जबकि कुछ के लिए टू-टियर टेस्ट होगा। 

- टीजीटी पद के लिए वन टियर (टेक्निकल) (टीचिंग पोस्ट) एग्जाम होगा। 

- असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी व नर्सरी) पद के लिए वन टियर (टेक्निकल) (टीचिंग पोस्ट) एग्जाम होगा। 

- जूनियर सेक्रेटेरिएट (एलडीसी) पद के लिए वन टियर (जनरल) एग्जाम होगा। 

- काउंसलर पद के लिए वन टियर (टेक्निकल) एग्जाम होगा। (300 नंबर का)

- हेड क्लर्क के लिए टू टियर एग्जाम (जनरल) होगा। 

- पटवारी पद के लिए वन टियर (टेक्निकल एग्जाम) होगा।


आवेदन शुल्क

सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

 महिलाओं और SC / ST / PWD और पूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।


आवेदन का Direct Link


यहां देखें नोटिफिकेशन




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad