ग्राम पंचायत में सहायक एकाउंटेंट डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती का आदेश जारी, जानें कहां से डाउनलोड होगा आवेदन पत्र - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

ग्राम पंचायत में सहायक एकाउंटेंट डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती का आदेश जारी, जानें कहां से डाउनलोड होगा आवेदन पत्र

ग्राम पंचायत स्तर पर और पंचायत सहायक के तौर पर कार्य


करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। 

हापुड़ जिलाधिकारी अनुज सिंह ने जिले के ग्राम सचिवालय के प्रचालन के लिए पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम-डाटा-एंट्री आपरेटर की भर्ती से संबंधित आदेश जारी कर दिया है। उम्मीदवार एप्लीकेशन फार्म डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं।

प्रदेश सरकार जिले के सभी ग्राम पंचायतों में बने पंचायत भवनों को ग्राम सचिवालय के तौर विकसित करने जा रही है। 

इन सचिवालयों के विकास के लिए हर पंचायत पर 1.75 लाख रुपये का व्यय सरकार द्वारा किया जाना है।

 जन सेवा केंद्र और बीसी सखी के लिए स्थान सुलभ कराने वाले इन सचिवालयों के संचालन के लिए पंचायत सहायक-कम-एकाउंटेंट-कम-डाटा एंट्री आपरेटर की भर्ती की जानी है।

 इन पंचायत सहायकों की नियुक्ति संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित करके की जाएगी।

 जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद(यूपीएमएसपी) यानि यूपी बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

 समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर पाएंगे। साथ ही उम्मीदवारों की आयु एक जुलाई 2021 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवार को जिस पंचायत के लिए आवेदन करना है।

 उसी का निवासी होना चाहिए। साथ ही आरक्षित श्रेणी की पंचायतों में उसी श्रेणी के उम्मीदवार का ही पंचायत सहायक के तौर पर चयन किया जाएगा।

उम्मीदवारों को इस सूचना जारी किए जाने की तिथि से 15 दिनों के भीतर आवेदन करना होगा। प्रधान इसमें अपने परिवार व रिश्तेदारों को नहीं रख पाएंगे।
 साथ ही पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत जिस श्रेणी में आरक्षित होगी, उसी श्रेणी के सहायक का चयन किया जाएगा। यानि जिन पंचायतों के प्रधान पद अनुसूचित जाति के हैं, वहीं अनुसूचित नियुक्त होगा। आवेदन पत्र सादे कागज पर ग्राम पंचायत या संबंधित विकास खंड या जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा होंगे। 
इसमें शैक्षिक अर्हता, आयु एवं जाति संबंधी प्रमाण पत्र लगाना होगा। इसके लिए दो अगस्त से आवेदन कर सकते हैं। जिसमें 10वीं और 12वीं के अंकों के आधार मेधा सूची बनेगी।

 18 से 40 वर्ष की उम्र के अभ्यर्थी लिए जाएंगे। एससी, एसटी व ओबीसी के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट होगी। जिन्हें छह हजार रुपये प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। साथ ही एक साल की संविदा की अवधि होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad