DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी, एमफिल, पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन 26 जुलाई से - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

DU Admission 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय में पीजी, एमफिल, पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन 26 जुलाई से

दिल्ली विश्वविद्यालय में परास्नातक, एमफिल और पीएचडी के


लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार (26 July 2021) से शुरू होने वाली है। 

डीयू इसके लिए विशेष दाखिला पोर्टल आज लांच करेगा। डीयू ने दाखिला प्रक्रिया की घोषणा एक सप्ताह पहले की थी।

 ज्ञात हो कि इन कोर्स में कुल मिलाकर लगभग 20 हजार सीटें हैं।

डीयू की दाखिला शाखा ने स्पष्ट किया है जिन विषयों के परीक्षा परिणाम नहीं आए हैं स्नातक, परास्नातक के अंकपत्र अभ्यर्थी बाद में अपलोड कर सकते हैं। 

ज्ञात हो कि स्नातक के कुछ कोर्स और परास्नातक, एमफिल और पीएचडी के सभी कोर्स के लिए डीयू ऑनलाइन परीक्षा लेगा और यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराएगी।

परीक्षा परिणाम नहीं आया है फिर भी कर सकते हैं आवेदन
डीयू में स्नातक स्तर पर अधिकांश विषयों के परीक्षा परिणाम आ चुके हैं लेकिन देश के कई ऐसे विश्वविद्यालय हैं जहां पर स्नातक के परीक्षा परिणाम नहीं आए हैं। 
ऐसे में डीयू की दाखिला शाखा ने स्पष्ट किया है छात्रों को परीक्षा परिणाम न आने के कारण चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। जिनके परीक्षा परिणाम आ गए हैं वह पोर्ट पर अपलोड करेंगे और जिनके परीक्षा परिणाम नहीं आएं हैं वह भी अपना नामांकन और आवेदन कर सकते हैं।
 ऐसे छात्र बाद में परीक्षा परिणाम आने पर उसके अंकपत्र पोर्टल पर अपलोड कर देंगे।

आज दोपहर बाद लांच होगा दाखिला पोर्टल
डीयू में दाखिला शाखा के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया सुगम बनाने के लिए दाखिला पोर्टल में कई बदलाव किए गए हैं। यह दाखिला पोर्टल आज दोपहर बाद संभवत: तीन बजे लांच होगा। जिसपर छात्र तुरंत आवेदन कर सकते हैं।

एमफिल में भी होगा आवेदन
बड़ी संख्या में छात्रों को यह भ्रम था कि डीयू इस बार एमफिल में आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं करेगा। 

क्योंकि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में एमफिल का प्रावधान समाप्त करने की घोषणा की गई थी लेकिन डीयू ने यह इसे अभी पूरी तरह स्वीकारा नहीं है इसलिए डीयू प्रशासन इस बार भी एमफिल के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर रहा है।

आवेदन की तिथि और सीटें

1. स्नातक

आवेदन की शरुआत: 2 अगस्त
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 अगस्त

कुल सीटें : 65 हजार
2. परास्नातक
आवेदन की शरुआत : 26 जुलाई

आवेदन की अंतिम तिथि : 21 अगस्त
3.एमफिल-पीएचडी
आवेदन की शुरुआत : 26 जुलाई

आवेदन की अंतिम तिथि : 21 अगस्त
परास्नातक, एमफिल-पीएचडी में कुल सीटें : 20 हजार

प्रवेश परीक्षा के लिए 4 और विषय
परास्नातक, स्नातक और एमफिल-पीएचडी के दाखिला डीयू प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लेगा। डीयू इस साल तीन विषय स्नातक के लिए तथा एक विषय परास्नातक के लिए जोड़ रहा है। जिनकी प्रवेश परीक्षा देनी होगी। 
ये विषय हैं, बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ आक्यूपेशनल थेरेपी, बैचलर ऑफ प्रोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिक्स और मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी।

महत्वपूर्ण बातें:
प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्स के लिए आवेदन शुल्क

सामान्य, ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क- 750 रुपए

दिव्यांग, आरक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क-300 रुपए

दाखिले के लिए विश्वविद्यालय शुरू करेगा समर्पित पोर्टल

आवेदन फीस में नहीं होगा कोई बदलाव
चौबीस घंटे-सातों दिन चैटबॉट देगा समस्याओं का जवाब

सभी कॉलेज और विभागों में नोडल टीम करेंगी दाखिला संबंधी समस्याओं का समाधान
स्पोर्ट्स और ईसीए में इस बार भी ट्रायल नहीं, तीन की जगह चार वर्ष का समय प्रमाणपत्र के लिए

प्रमाणिक जानकारी के लिए डीयू की वेबसाइट ही देखें

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad