12वीं पास के लिए 894 वैकेंसी, आवेदन शुरू, इस Direct Link से करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

12वीं पास के लिए 894 वैकेंसी, आवेदन शुरू, इस Direct Link से करें आवेदन

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की




ओर से निकाली गई फॉरेस्ट गार्ड की 894 वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया recruitment.uksssconline.in पर शुरू हो गई है। 

आवेदन करने की लास्ट डेट 7 अक्टूबर 2021 है। 894 रिक्त पदों में 473 पद अनारक्षित हैं। 164 पद एससी, 37 एसटी और ओबीसी के लिए 126 पद आरक्षित है।

 ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए 94 पद आरक्षित है। 

फीस भुगतान की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2021 है।  शारीरिक दक्षता परीक्षा/लिखित परीक्षा दिसंबर 2021 में हो सकती है।

योग्यता - 12वीं पास (इंटरमीडिएट) 

कद काठी संबंधी योग्यता

लंबाई - 163 सेमी. 

महिला - 150 सेमी. 

आयु सीमा - 18 वर्ष से 28 वर्ष। 

उत्तराखंड के एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के युवाओं को आयु की अधिकतम सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।

वेतनमान - 21700 - 69100 (लेवल-03)

चयन - शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा

पुरुषों को चार घंटे में 25 किमी दौड़ना होगा। वहीं महिलाओं को 4 घंटे में 14 किमी दौड़ना होगा। 

लिखित परीक्षा

100 अंकों की ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों की लिखित परीक्षा होगी। इसमें सामन्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान, सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न होंगे। 

सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा। गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।

आवेदन शुल्क 

सामान्य वर्ग और ओबीसी - 300 रुपये 

उत्तराखंड के एससी, एसटी व ईडब्ल्यूएस - 150 रुपये 


Application  Link - UKSSSC Forest Guard Recruitment 2021 


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad