UPSESSB PGT Exam 2021 : आज होगी 23 विषयों के लिए पीजीटी भर्ती परीक्षा, मिले थे 4.73 लाख आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UPSESSB PGT Exam 2021 : आज होगी 23 विषयों के लिए पीजीटी भर्ती परीक्षा, मिले थे 4.73 लाख आवेदन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड


(यूपीएसईएसएसबी) की पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती परीक्षा आज और परसों (17-08-2021 and 18-08-2021) आयोजित की जाएगी। 

इससे पहले चयन बोर्ड की टीजीटी परीक्षा 7 और 8 अगस्त 2021 को आयोजित हुई जिसमें सात लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 

वहीं 2595 पदों के लिए होने जारी रही पीजीटी परीक्षा में करीब पांच लाख अभ्यर्थी भा ले सकते हैं। 

इस प्रकार से देखा जाए तो एक-एक पद के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

पीजीटी परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड 7 अगस्त को ही वेबसाइट http://www.upsessb.org/ पर अपलोड कर दिए गए थे। जो अभ्यर्थी अभी तक एडमिट कार्ड प्राप्त न किए  हों वे नीचे दिए लिंक से  डाउनलोड कर सकते हैं।


यूपीएसईएसएसबी के अनुसार, टीजीटी और पीजीटी के 15,198 पदों के लिए, जिसमें टीजीटी के 12,603 ​​पद और पीजीटी के 2,595 पद शामिल हैं, कुल 11.84 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। अधिकारियों ने बताया था कि कुल 16 विषयों के टीजीटी पदों के लिए कुल 7, 10,854 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि पीजीटी के 23 विषयों के लिए यूपीएसईएसएसबी को कुल 4,73,401 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

एक-एक पद के लिए कड़ा मुकाबला:

लेक्चरर (इतिहास) के 90 पदों के लिए रिकॉर्ड 45,647 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

लेक्चरर (शिक्षा) के 30 पदों के लिए 16,848 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 

गृह विज्ञान के 13 पदों पर 13,175 आवेदन  प्राप्त हुए हैं।

पीजीटी गणित के 99 पदों पर 29,759 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

पीजीटी समाजशास्त्र के 78 पदों पर 37,359 आवेदन प्राप्त हुए हैं

पीजीटी कृषि के 38 पदों पर 9,176 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

टीजीटी सामाजिक विज्ञान के 1578 रिक्त पदों के लिए 1,14,764 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

टीजीटी विज्ञान विषय के 898 पदों के लिए 38,881 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

टीजीटी हिंदी के 1956 पदों पर 93,994 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 

टीजीटी कला के 813 पदों पर 78,689 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

टीजीटी शारीरिक शिक्षा के 545 पदों पर 35,592 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 

टीजीटी म्यूजिक वोकल्स के 60 पदों पर 4089 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

PGT प्रवेश पत्र डाउनलोड करें - Direct Link

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad