यूपी 10वीं, 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं जनवरी में, बोर्ड एग्जाम को लेकर ये है अपडेट - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

यूपी 10वीं, 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं जनवरी में, बोर्ड एग्जाम को लेकर ये है अपडेट

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, UPMSP ने 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं।


बता दें कि परीक्षाएं जनवरी के पहले सप्ताह में शुरू होंगी।

 जिसके लिए बोर्ड ने सभी स्कूलों को तय समय के अंदर पाठ्यक्रम पूरा करने के निर्देश भी दे दिए हैं।

 गौरतलब है कि प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में प्री बोर्ड परीक्षाओं को चुनाव से पहले और मुख्य परीक्षाओं (UP Board Exam 2022) को चुनाव के बाद आयोजित कराया जाएगा।

बताते चलें कि इस वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के लिए तकरीबन 52 लाख छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

 इससे पहले वर्ष 2018 और 2019 में फरवरी महीने में ही बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई थी। हालांकि इस वर्ष विधानसभा चुनाव की वजह से इसके आयोजन में देरी हो सकती है।

इसके अलावा बड़ी संख्या में छात्र बोर्ड परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, ऐसे में बोर्ड कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन करेगा। इसके लिए बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों की टैगिंग और मैपिंग की व्यवस्था भी की है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad