डाक घर भर्ती 2022 : बिना परीक्षा 10वीं पास के लिए भर्ती, यूं करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

डाक घर भर्ती 2022 : बिना परीक्षा 10वीं पास के लिए भर्ती, यूं करें आवेदन

 भारतीय डाक विभाग में ड्राइवर के पदों पर 29 वैकेंसी निकाली है। इनमें 15 पद अनारक्षित हैं। 3 पद एससी, 8 पद ओबीसी


और ईडब्ल्यूएस के लिए 3 पद आरक्षित हैं। एसटी के लिए कोई पद आरक्षित नहीं है।

 ये भर्ती मेल मोटर सर्विस, दिल्ली के लिए निकाली गई है। आवेदन पत्र डाक से भेजना होगा। आवेदन ऑनलाइन मोड से नहीं करना है। 

योग्यता 

- 10वीं पास हो। एवं उसके पास लाइट व हेवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस हो। 

- व्हीकल ठीक करने का थोड़ा ज्ञान हो ताकि छोटी खराबियां वह ठीक कर सकें। 

- लाइट व हेवी मोटर व्हीकल चलाने का कम से कम तीन वर्ष का अनुभव। 

आयु सीमा - 18 वर्ष से 27 वर्ष। (एससी व एसटी वर्ग को अधिकतक आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी) आयु की गणना 15 मार्च 2022 से की जाएगी। 

वेतनमान - 19,900/- 63,200/- रुपये (लेवल-2  7वां वेतनमान सीपीसी) 

चयन - ड्राइविंग टेस्ट।

यूं करें आवेदन

आवेदन पत्र भरकर उसे निम्न डॉक्टूमेंट्स के साथ भेजना होगा। ये डॉक्यूमेंट सेल्फ अटेस्टेड हों। 

- आयु प्रमाणपत्र, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, ड्राइविंग अनुभव सर्टिफिकेट। 

- जाति प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइंसेस, टेक्निकल क्वालिफिकेशन।

- पासपोर्ट साइज दो सेल्फ अटेस्टेड फोटो। 

आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपर ये लिखा हो- Application for the post of Staff Car Driver (Direct Recruitment) at MMS Delhi " 

ये आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट या रजिस्टर पोस्ट से इस पते पर भेजना होगा। 

- "The Senior Manager , Mail Motor Service, C-121,Naraina Industrial Area phase-I, Naraina, New Delhi -110028

सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ आवेदन पत्र पहुंचने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2022 है। और अधिक जानकारी के लिए www.indiapost.gov.in पर जा सकते हैं। 

नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad