रेलवे मे टिकट कलेक्टर के 4,000 पदो पर भर्तीया जारी जल्द जाने प्रक्रिया - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

रेलवे मे टिकट कलेक्टर के 4,000 पदो पर भर्तीया जारी जल्द जाने प्रक्रिया

 भारत में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी देने वाली भारतीय रेलवे मे बहुत ही बम्पर भर्तीया जारी होने वाली है, ऐसे मे बडे स्तर से


उपलब्ध रेलवे टीसी भर्ती के लिए रेलवे नाटिफिकेशन होने को है, अगर आप रेलवे के अन्तर्गत उपलब्ध TC Vacancy के पद पर नियुक्ति पाना चाहते है, तो दिए गए लेख को ध्यान दे और पात्रता तथा अन्य जरुरी विवरण पर नजर डाले।

भारतीय रेलवे में RRB Ticket Collector Bharti विवरण जैसे शिक्षा योग्यता, आयु सीमा, महत्वपूर्ण तिथियां, चयन प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन और अन्य भर्ती प्रक्रिया यहां से एक्सेस कर सकते हैं।

विभाग का नाम: भारतीय रेलवे ।

आयोजक का नाम: आरआरबी • रिक्त पदों की संख्या: 4000 नौकरी

• पद: टिकट कलेक्टर (टीसी) और गार्ड।

आवेदन की विधि: ऑनलाइन

मुख्य वेबसाइट: www.indianrailways.gov.in

संबंधित वेबसाइट: www.rrbonlinereg.in

उपलब्ध पात्रता इस परीक्षा के लिए सबसे जरुरी बिन्दु माना

जाता है, क्योकी इसमे बहुत से उम्मीदवार को ठीक ढंग से पात्रता

की जानकारी न हो पाने के कारण साइबर कैफे के लोग गलत

आवेदन करके गुमराह कर लेते है ऐसे में आपको नीचे दी गई

सम्पूर्ण पात्रता को देखना जरुरी है, तथा जारी होने वाली

नाटिफिकेशन को भी आवेदन करने से पहले एक बार जरुर पढ

लेना अत्यन्त आवश्यक है।

• 12 वीं ( इंटरमीडिएट) पास और स्नातक होना चाहिए। • आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी), कुशल परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर होगा।

• सामान्य / OBC के लिए 500 रुपये बाकी के लिए फीस 250 रुपये का प्रावधान है।

आवेदन प्रक्रिया आनलाइन मोड से होगी।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad