सेना भर्ती प्रक्रिया बदलेगी अब 3 साल के लिए भी हो सकेगे सेना में भर्ती आज की बड़ी खबर - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

सेना भर्ती प्रक्रिया बदलेगी अब 3 साल के लिए भी हो सकेगे सेना में भर्ती आज की बड़ी खबर

 भारतीय सेना में जाने वाले नौजवानो के लिए बहुत ही खुशी की खबर आ रही है, काफी लम्बे अर्से से भारतीय थल सेना अर्थात


Indian ARMY मे नौकरी करने का मौका भारत सरकार जल्द ही लाखो नौजवानो की देने की कवायद शुरु करने वाली है।

 ऐसे मे बडी संख्या में इसमे मौका मिलेगा उपलब्ध भर्ती में बहुत कुछ बदलाव है, जिसमे नौजवान केवल 3 वर्ष के लिए सेना में भर्ती होगा नीचे इस भर्ती प्रक्रिया और अन्य जरुरी जानकारी उपलब्ध है, आपको ध्यानपूर्वक पढना अत्यन्त जरुरी है।

भारत के उन हजारो युवाओ के लिए अच्छी खबर है, जो लम्बे समय तक सेना में भर्ती हुए बिना भी सैन्य जीवन का अनुभव हासिल करना चाहते है। केन्द्र सरकार तीन साल के लिए युवाओ को सशस्त्र बलो मे भर्ती का मौका देने वाली है “अग्निपथ भर्ती” योजना को अंतिम रूप देने के करीब है।

2 वर्ष पहले लाया गया था प्रस्ताव : इस प्रस्ताव को दो साल पहले 2020 में लाया गया था सूत्रों ने कहा सेना के तीनो अंगो मे अग्निपथ या टूर आफ ड्यूटी एंट्री स्कीम पर चर्चा अंतिम चरण मे है।

 प्रस्तुति दी जा रही है, तीनो बल के अधिकारियों ने इस स्कीम का समर्थन किया है, सूत्रो का कहना है कि बलो के पास विशिष्ट कार्यो के लिए विशेषज्ञों की भर्ती करने का विकल्प भी होगा।


युवाओ के लिए सशस्त्र बलो के साथ यह एक स्वैच्छिक जुडाव होगा। हालांकि, चयन मानदंड मे कोई कमी नही की जाएगी। एक टूर आफ ड्यूटी अधिकारी प्रति माह लगभग 80,000 से 90,000 रुपये कमाएगा।

• 3 वर्ष के बाद भी सेना में कर सकेगे नौकरी ।

नागरिक सेवाओ मे नियुक्ति मे वरीयता ।

• 43 हजार अधिकारी है, सेना मे इनमे 80% स्थायी कमीशन वर्ग मे है।

• 11.8 लाख जवान है, सेना में कार्यरत, 1.25 लाख से अधिक रिक्त ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad