10वीं, 12वीं पास के लिए ITBP मे कांस्टेबल सही कई पदो पर बम्पर भर्तीया जारी 29 80 हजार सैलरी से शुरु - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

10वीं, 12वीं पास के लिए ITBP मे कांस्टेबल सही कई पदो पर बम्पर भर्तीया जारी 29 80 हजार सैलरी से शुरु

सेना में भर्ती होने के लिए लाखो की संख्या मे लोग दिन प्रतिदिन मेहनत कर रहे है, ऐसे में बडी संख्या में लोग इस इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस की भर्ती का इंतजार भी कर रहे है, उनके लिए यह बड़ी खुशखबरी होगी ।


 ITBP मे भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरु हो गई है नीचे हम उपलब्ध भर्ती की पात्रता प्रक्रिया और अन्य नाटिफिकेशन सम्बन्धित जरुरी जानकारी को प्रस्तुत कर रहे है, जिसे आपको ध्यान देकर पढना अत्यन्त आवश्यक है।

पुलिस विभाग के इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस की भर्ती का नाटिफिकेशन जारी हो चुका है, ऐसे में इसके लिए आपको आनलाइन आवेदन करने होगे जिसकी प्रक्रिया 8 जून से शुरु होनी है, इसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई है, जिसके समय रहते आपको इसमे आवेदन जरुर कर देना होगा।

उपलब्ध विभाग मे कुल खाली पडे पदो की संख्या 286 है, जिसमे हेड कांस्टेबल के 158 पद तथा LDC Constable के 90 पद तथा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 21 पद तथा AASI Steno के कुल 17 पद खाली है।

नीचे इस भर्ती से सम्बन्धित अन्य जानकारी को प्रस्तुत किया गया है।

• उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए।

• उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए।

किसी किसी पद के लिए 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग की स्पीड होनी चाहिए।

स्टेनो के पद के लिए 10 मिनट का डिक्टेशन और कम्प्यूटर पर हिन्दी तथा अंग्रेजी ट्रांसक्रिप्शन करना आना चाहिए।

ITBP Bharti Selection Process

इस भर्ती मे सेलेक्शन प्रक्रिया को काफी ज्यादा ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक है क्योकी उम्मीदवार को 5 स्टेज से होकर गुजरना होगा।

• PET Exam

• PST Test

• Written Exam

• Medical Check (DME) Physical Test (RME)

ITBP Salary

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदो पर चयन हेतु उम्मीदवार को 29,200 रुपये से लेकर 93,200 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा। तथा अन्य पदो के लिए 25 हजार से 81 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी दिए जाने का प्रावधान रखा गया है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad