TEACHERS FRAUD RECRUITMENT : अब माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के दस्तावेजों की होगी जांच - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

TEACHERS FRAUD RECRUITMENT : अब माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के दस्तावेजों की होगी जांच

लखनऊ। प्रदेश में सभी राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक
विद्यालयों और संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच होगी माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव
ने सभी जिलाधिकारियों को शिक्षकों के
दस्तावेजों की जांच के लिए डीएम की अध्यक्षता में समिति बनाने के निर्देश दिए हैं।

Career in Fire fighting: Skills, Courses, Institutes and Job Possibilities

डीआईओएस जीआईसी के प्रधानाचार्य और प्रतिष्ठित सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य समिति के सदस्य होंगे मंडलीय उप शिक्षा निदेशक समितियों के नोडल अधिकारी होंगे।
 अपर मुख्य सचिव ने जांच की कार्यवाही पूरी कर 31 जुलाई तक शासन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं।

Top 12+ Online jobs that pay daily or weekly or immediately after work

मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड होगा डाटा शिक्षकों का डाटा 15 जुलाई तक मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
 विभाग के वित्त नियंत्रक पैन कार्ड व कोषागार से होने वाले भुगतान का विवरण भी चेक करेंगे।
 इससे किसी शिक्षक को
हो रहे दोहरे भुगतान का खुलासा हो सकेगा। ब्यूरो

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad