UP शिक्षक भर्ती 2021 : देखें जूनियर हाईस्कूलों में 1894 पदों के लिए 1 सप्ताह में आए कितने आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP शिक्षक भर्ती 2021 : देखें जूनियर हाईस्कूलों में 1894 पदों के लिए 1 सप्ताह में आए कितने आवेदन

उत्तर प्रदेश में अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में

1894 प्रधानाध्यापकों व सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए एक सप्ताह में सवा लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

 3 मार्च को ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए थे। बुधवार दोपहर तक 127903 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 69814 ने अंतिम रूप से आवेदन पत्र जमा कर दिया था।

 कई अभ्यर्थियों ने दोनों पदों के लिए पंजीकरण कराया है। ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि क्रमश: 17 व 18 मार्च है। 

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर प्रिंट लेने की आखिरी तारीख 19 मार्च रखी गई है। परीक्षा 18 अप्रैल को होगी। 

अन्य जरूरी डिटेल:

आवेदन शुल्क:
सहायक अध्यापक पद के लिए
सामान्य / अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग-700 रुपये

एससी-एसटी-500 रुपये
दिव्यांग-300 रुपये

प्रधानाध्यापक पद या दोनों पदों के लिए
सामान्य / अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग-900 रुपये
एससी-एसटी-700 रुपये
दिव्यांग-400 रुपये

पहला प्रश्नपत्र अनिवार्य होगा :
पहला प्रश्नपत्र सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक पद के लिए एक समान होगा। यह 150 अंकों का होगा।

 इसमें दो खण्ड होंगे। पहला खण्ड सामान्य ज्ञान का 50 अंकों का होगा। दूसरा खण्ड में 100 अंकों के भाषा, सामाजिक अध्ययन व विज्ञान व गणित से संबंधित प्रश्न होंगे। 

प्रधानाध्यापक पद के लिए पहला प्रश्नपत्र वही होगा जो सहायक अध्यापक पद का होगा। 

दूसरे प्रश्नपत्र में 50 अंकों का शैक्षिक प्रबंधन व प्रशासन विषय पर होगा। 

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी 65 फीसदी और आरक्षित वर्ग के 60 फीसदी अंक लाने पर ही पास माने जाएंगे।

2 comments:

  1. मेरा स्नातक में पहले और दूसरे साल में हिंदी साहित्य था क्या मैं हिंदी भाषा से फॉर्म भर सकता हूँ 🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete
    Replies
    1. नहीं। Final year में होना चाहिए।

      Delete

Post Top Ad