कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक समस्त परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों / शिक्षामित्रों / अनुदेशकों के सम्बन्ध में।
परिषद कार्यालय के पत्रांक बे0शि0प0/09-330/2021-22 दिनांक 03.04.2021 एवं पत्रांक: बे०शि०प० / 1406-1727 / 2021-22 दिनांक 11.04.2021 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा शासनादेश संख्या-533 / 68-5-2021 दिनांक 02.04.2021 व शासनादेश संख्या-612/68-5-2021 दिनांक 11 अप्रैल, 2021 द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी में सतर्कता एवं सावधानी बरतने हेतु प्रदेश के कक्षा 1 से कक्षा-8 के समस्त परिषदीय / सहायक प्राप्त / मान्यता प्राप्त / अन्य बोर्ड के विद्यालयों को दिनांक 30.04.2021 तक शैक्षणिक कार्य बन्द किये जाने तथा इस अवधि तक छात्र / छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं रहेंगे के साथ यदि विद्यालय में अन्य प्रशासकीय कार्य कराये जा रहे है तो कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त के सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि वर्तमान में कोविड महामारी के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत परिषदीय शिक्षकों / शिक्षामित्रों / अनुदेशकों को विभागीय कार्य घर से करने (Work From Home) की अनुमति दी जाती है।
साथ ही आपको निर्देशित किया जाता है कि जिला प्रशासन / सक्षम प्राधिकारी द्वारा परिषदीय शिक्षकों / शिक्षामित्रों / अनुदेशकों को दिये जाने वाले प्रशासकीय कार्य / दायित्वों हेतु यथावश्यक उनकी तैनाती एवं शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।
कृपया उपरोक्तानुसार परिषदीय शिक्षकों / शिक्षामित्रों / अनुदेशकों को अवगत कराते हुए अग्रेतर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
![]() |
No comments:
Post a Comment