Govt job 2021: वर्तमान दौर की सबसे अच्छी बैंक भर्तियां, जिनमें मिलेगी बढ़िया सैलरी, जानिए आवेदन प्रक्रिया - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

Govt job 2021: वर्तमान दौर की सबसे अच्छी बैंक भर्तियां, जिनमें मिलेगी बढ़िया सैलरी, जानिए आवेदन प्रक्रिया

कोरोना महामारी के इस दौर में सरकारी नौकरियां ही एक बार


फिर से बेहतरीन करिअर का पसंदीदा विकल्प बनती जा रही है।

 लॉकडाउन के कारण जहां प्राइवेट सेक्टर के तमाम प्रकार गैर जरूरी सेवाओं वाले संस्थान बंद हैं, वहीं इनमें काम करने वाले लोगों की नौकरियों पर संकट मंडरा रहा है। 

इस बीच, सरकारी क्षेत्र के बैंकों ने कई प्रकार की रिक्तियों के लिए भर्ती शुरू की है। 

आइए जानते हैं इन भर्तियों के बारे में ...   


SBI Clerk 2021 : एसबीआई ने निकाली 5327 पदों पर नौकरियां

एसबीआई यानी भारतीय स्टेट बैंक द्वारा क्लर्क के 5000 से भी ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 

क्लर्क भर्ती 2021 नामक अधिसूचना के अनुसार चयन प्रक्रिया के जरिए क्लर्क के कुल 5327 पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी।

 27 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।




एफएलसीसी प्रभारी के विभिन्न पदों पर निकली हैं नौकरियां

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (सीबीआई) ने आपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर एफएलसीसी प्रभारी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

 चयनित युवाओं को बरन जिले में एफएलसीसी प्रभारी के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

 इच्छुक अभ्यर्थी 31 मई, 2021 तक निर्धारित प्रारूप में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ( Central Bank of India) की आधिकारिक वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 



आईडीबीआई बैंक के विभिन्न पदों पर शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया

आईडीबीआई बैंक ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 

भर्ती प्रक्रिया के जरिए चीफ डाटा ऑफिसर, हेड-प्रोग्राम मैनेजमेंट एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, डिप्टी चीफ टेक्नोलॉजी, चीफ इंफोर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर और हेड डिजिटल के पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी।

 आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी को आईडीबीआई के आधिकारिक ईमेल recruitment@idbi.co.in पर अपना आवेदन पत्र भेजना होगा। 

चयनित अभ्यर्थियों को तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर आईडीबीआई के मुंबई/ नवी मुंबई की शाखा में भर्ती किया जाएगा। 



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad