प्रेरणा पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के माता-पिता / अभिवावको के बैंक खातो का विवरण कैसे भरें? देखें विवरण भरते समय ध्यान देने हेतु Guidelines / User Manual / FAQ - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

प्रेरणा पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के माता-पिता / अभिवावको के बैंक खातो का विवरण कैसे भरें? देखें विवरण भरते समय ध्यान देने हेतु Guidelines / User Manual / FAQ

समग्र शिक्षा (प्रारंभिक शिक्षा) के अंतर्गत प्रेरणा पोर्टल पर छात्र-


छात्राओं के माता-पिता / अभिवावको के बैंक खातो का विवरण भरते समय ध्यान देने हेतु Guidelines / User Manual / FAQ का प्रेषण के सम्बन्ध में-


कृपया राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक: सामु० सह ० / डी०बी०टी०/459/2021-22 दिनांक 25 मई, 2021 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के माध्यम से छात्र-छात्राओं के माता-पिता/ अभिवावको के बैंक खातो का का विवरण पोर्टल पर फीड/अपलोड कराया गया है।

 प्रेरणा पोर्टल पर उपलब्ध उक्त डाटा का PFMS पोर्टल के माध्यम से सत्यापित किया जाना हैं।

 प्रेरणा पोर्टल पर उपलब्ध छात्र-छात्राओं के माता-पिता / अभिवावको के बैंक खातो का विवरण PFMS पोर्टल से सत्यापित किये जाने पर उक्त भरे हुए डाटा में से कुछ डाटा का Failure In Bank होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

अतः उक्त के दृष्टिगत प्रेरणा पोर्टल पर उपलब्ध DBT-Module में शैक्षिक सत्र 2021-22 में प्रधानाध्यापक द्वारा अपने विद्यालय के कक्षा-01 से कक्षा 08 तक के समस्त छात्र-छात्राओं के माता पिता/ अभिवावाको के बैंक विवरण (Guardian Name, Bank Name, IFSC CODE तथा A/c Number ) संबंधी सूचना विशुद्ध भरा जाय इस हेतु Guidelines / User Manual / FAQ for DBT-Module in Samagra Shiksha(Elementary Education) आप सभी को प्रेषित किया जा रहा हैं। 

कृपया उक्त का शत-प्रतिशत अनुपालन करना सुनिश्चित करें |




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad