UP SCHOOL EDUCATION : कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में पठन-पाठन व अध्यापकों की उपस्थिति हेतु निर्देश जारी, जानिए कब से शिक्षकों को जाना होगा स्कूल - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP SCHOOL EDUCATION : कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में पठन-पाठन व अध्यापकों की उपस्थिति हेतु निर्देश जारी, जानिए कब से शिक्षकों को जाना होगा स्कूल

 कोविड-19 के दृष्टिगत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में पठन-


पाठन के सम्बन्ध में निर्देश जारी-


बेसिक / माध्यमिक / उच्च शिक्षा के शिक्षकों एवं कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्य हेतु विद्यालय आने जाने की अनुमति एवं विद्यालयों के प्रशासनिक कार्यों हेतु विद्यालय खोलने की अनुमति तदनुसार प्रदान की गयी है।


कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालयों में पठन-पाठन के सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा परिषद के पत्रांक वे०शि०प० / 6097-6346 / 2021-22 दिनांक 19.05.2021 द्वारा निर्देशित किया गया था कि कक्षा 1 से 8 तक के संचालित विद्यालयों में पठन-पाठन की गतिविधियां ई-पाठशाला के माध्यम से संचालित रहेंगी एवं विद्यालय कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत दिनांक 30.06.2021 तक बन्द रहेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालयों में निम्नवत कार्य समयबद्ध रूप से संचालित कराया जाना नितान्त आवश्यक एवं अपरिहार्य है 


1- शत् प्रतिशत बच्चों का विद्यालयों में नामाकंन कराना।


2- मध्यान्ह भोजनयोजनान्तर्गत प्रेषित परिवर्तन लागत की धनराशि छात्र छात्राओं / अभिभावकों के बैंक खातों में समयान्तर्गत प्रेषित करना तथा प्राप्त खाद्यान्न का का वितरण कराना।


3- निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण । 


4- परिषदीय विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प की गतिविधियों का पूर्ण कराना।


 5- मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत ई-पाठशाला का संचालन।


6- जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा अन्य महत्वपूर्ण कार्य एवं दायित्वों का संचालन । 

उक्त कार्यों के दृष्टिगत शासनादेश संख्या-729 / 2021-सी-एक्स-3 दिनांक 30 मई, 2021 के क्रम में निर्देशित किया जाता है कि बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन कक्षा 1 से 8 तक के संचालित विद्यालयों के शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को दिनांक 01 जुलाई, 2021 से आवश्यकतानुसार उपस्थिति हेतु अनुमति दी जाती है परन्तु अग्रिम आदेश तक छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं रहेंगे।

 साथ ही मान्यता प्राप्त अन्य विद्यालयों में शिक्षकों / शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति हेतु विद्यालय प्रबन्ध समिति यथा आवश्यक अधिकृत होगी।


कृपया उपरोक्तानुसार आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।


देखें आदेश-




No comments:

Post a Comment

Post Top Ad