UP में अकेले बेसिक शिक्षा में कोरोना से 1474 कार्मिकों की मौत हुई, विभाग ने शासन को रिपोर्ट भेजी  - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP में अकेले बेसिक शिक्षा में कोरोना से 1474 कार्मिकों की मौत हुई, विभाग ने शासन को रिपोर्ट भेजी 

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण अकेले बेसिक शिक्षा विभाग


में ही 1474 कर्मचारियों-अधिकारियों की मृत्यु हुई है।

 वहीं एक अप्रैल 2020 से मई 2021 तक 812 कार्मिकों की कोरोना के अलावा अन्य कारणों से मौत हुई है। 

स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले कार्मिकों की सूची शासन को भेजी है। 

महानिदेशक ने गत दिनों सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले कार्मिकों का ब्यौरा मांगा था।

 सभी जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर महानिदेशक ने शासन को भेजी रिपोर्ट में बताया है कि 1474 कार्मिकों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। जबकि 812 कार्मिकों की अन्य कारणों से मौत हुई है। 

उन्होंने बताया है कि अब तक 254 मृतक आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई जबकि 2032 मृतक शिक्षकों व कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति के मामले लंबित है।

 इनमें से 1036 की फाइल संबंधित जिलों के स्तर पर लंबित है। वहीं 996 मामलों में अनुकंपा नियुक्ति के आवेदन नहीं मिले हैं। उन्होंने बताया है कि 141 मृतक आश्रितों को देयकों का भुगतान भी किया गया है। 

कोरोना संक्रमण से मौत का विवरण 

समूह क - 01

खंड शिक्षा अधिकारी (राजपत्रित) -06

समूह ग (सहायक अध्यापक व लिपिक) - 1248

समूह घ - चपरासी व अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी -  47

संविदा  पर कार्यरत (शिक्षा मित्र, अनुदेशक) - 172


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad