मिशन दो जून की रोटी : यूपी में नई शिक्षक भर्ती को सिर मुंडवाएंगें प्रशिक्षु, 10 लाख टेट-सीटेट पास प्रशिक्षितों को भर्ती का इंतजार - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

मिशन दो जून की रोटी : यूपी में नई शिक्षक भर्ती को सिर मुंडवाएंगें प्रशिक्षु, 10 लाख टेट-सीटेट पास प्रशिक्षितों को भर्ती का इंतजार

बहराइच:  मिशन दो जून की रोटी के तहत डीएलएड प्रशिक्षु

PSX_20210420_054336

सरकार से लगातार नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए मांग कर रहे हैं, लेकिन भर्ती न होती देख प्रशिक्षुओं ने विरोध की नई तरकीब निकाली है। 

जिसके तहत डीएलएड प्रशिक्षु अपना सर मुंडवाएंगे। शहर निवासी डीएलएड प्रशिक्षु संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमलेश बाजपेई ने बताया कि लगभग 10 लाख टेट-सीटेट पास प्रशिक्षित अभ्यर्थी नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए इंतजार कर रहे हैं।

 जिसके लिए 2 से 30 जून तक प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया जाएगा। जिसके तहत पुरुष प्रशिक्षु अपना सर मुंड़वा करवा कर विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे, जबकि महिला प्रशिक्षु अपने सर और हाथ में काली पट्टी बांध विरोध दर्ज कराएंगी।

 उन्होंने बताया कि वर्चुअल बैठक में इस फैसले पर मुहर लग गई है। बैठक में पंकज मिश्रा, राहुल यादव, अभिषेक तिवारी, अनन्त प्रताप आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad