UP GOVT JOB : अब ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समाज कल्याण परवेक्षक के लिए भी करना होगा PET, 21 जून 2021 तक करें अपना आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP GOVT JOB : अब ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समाज कल्याण परवेक्षक के लिए भी करना होगा PET, 21 जून 2021 तक करें अपना आवेदन

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC)


  जल्द ही राज्य में हजारों सरकारी नौकरियों निकालने की तैयारी कर रहा है जिसके तहत ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समाज कल्याण परवेक्षक जैसे कई महत्वपूर्ण और बड़े पदों को भी भरा जाएगा। 

अनुमान है कि प्रदेश में 1,953 ऑफिसर पदों के लिए भी भर्तियां निकाली जानी हैं। 

इसके लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/Default.aspx पर विजिट करते रहें।

 हालांकि यहां साफ कर दें कि अब नए नियम के बाद इनमें कई भर्तियों में शामिल होने से पहले अभ्यर्थियों को पहले प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) देनी होगी जिसे पास करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र माने जाएंगे।

कैसे पास करें PET

UPSSSC की नई नियमावली के अनुसार, अब आयोग द्वारा समूह-‘ख’/‘ग’ के पदों पर निकली जाने वाली वैकेंसियों के लिए पहले PET देना होगा जिसे पास करने वाले अभ्यर्थी ही भविष्य में उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन की भर्तियों में आवेदन कर सकेंगे। 

यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी। मौजूदा समय में इस पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। 

इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक http://upsssc.gov.in/Default.aspx से 21 जून 2021 तक अपना आवेदन कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad