UP PET EXAM 2021: किन भर्तियों में लागू होगा प्रारम्भिक अर्हता एग्जाम, विस्तार से समझिए पूरी जानकारी - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UP PET EXAM 2021: किन भर्तियों में लागू होगा प्रारम्भिक अर्हता एग्जाम, विस्तार से समझिए पूरी जानकारी

अगर आपने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा साल


2021 से लागू की गई प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के लिए आवेदन किया है और आप इस परीक्षा की कड़ी मेहनत के साथ तैयारी भी कर रहे हैं तो ऐसे में आपको इस बात की भी जानकारी अवश्य होनी चाहिए कि यूपीएसएसएससी ने किन-किन भर्तियों में PET लागू किया है और किसे अभी इसके अंतर्गत शामिल नहीं किया है।

 आपको बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने एक परीक्षा कार्यक्रम की आधिकारिक सूचना जारी की है जिसमें कौन सी भर्ती किस महिने में आयोजित की जाएगी। 

इसके साथ ही किस भर्ती को पीईटी के अंतर्गत कराया जाएगा और किसे नहीं ऐसे ढेरों जरूरी जानकारियां उम्मीदवारों के लिए बताई गई हैं। 

ऐसे समझिए PET के अंतर्गत होगी कौन सी परीक्षा 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन में आधिकारिक रूप से हाल ही में एक परीक्षा कार्यक्रम पत्र जारी किया है जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि आने वाले दिनों में किन भर्तियों को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के आधार पर आयोजित किया जाएगा और किन भर्तियों को नहीं। 

प्रतियोगी स्टूडेंट्स इस बात को नीचे दी गई सारणी की मदद से समझ सकते हैं। 

पीईटी के अंतर्गत लागू की जाने वाली परीक्षाएं:

राजस्व लेखपाल । 

स्वास्थ्य कार्यकर्ता व समान योग्यता वाले अन्य पद। 

कृषि प्राविधिक, गन्ना पर्यवेक्षक व समान योग्यता वाले अन्य पद। 

ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी। 

कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक। 

प्रयोगशाला प्राविधिक, एक्स-रे प्राविधिक व अन्य समान योग्यता वाले पद। 

अन्य परीक्षाओं का विवरण:

राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद (संयुक्त संवर्ग)। 

सम्मिलित अवर अभियंता, संगणक एवं फोरमैन।  

सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन)। 

सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं सहायक शेष अधिकारी (सांख्यिकी)। 

वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक। 

सहायक बोरिंग टेक्नीशियन। 

सहायक अवर अभियंता एवं उप-वास्तुविद। 

सम्मिलित तकनीकी सेवा। 

पीईटी की होगी अहम भूमिका निभाएगा:

आपको बता दें कि आयोग द्वारा कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं को पीईटी के अंतर्गत कराए जाने की बात स्पष्ट कर दी गई है ऐसे में इस एग्जाम का महत्व और भी बढ़ जाता है। 

ऐसे में PET में आवेदन करने वाले 21 लाख उम्मीदवारों के सामने इस परीक्षा को पास करना एक बड़ी चुनौती भी होगी। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad