CTET Notification 2021 : क्या इस बार बदल जाएगा CTET का सिलेबस, जानें क्या है पूरी बात - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

CTET Notification 2021 : क्या इस बार बदल जाएगा CTET का सिलेबस, जानें क्या है पूरी बात

CTET 2021 के लिए CBSE जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर


सकता है। इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न में थोड़ा बदलाव किया गया है।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 के नोटिफिकेशन का अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी तक इस संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है। 

गौरतलब है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) द्वारा इस परीक्षा का आयोजन साल में 2 बार किया जाता है और जुलाई में आयोजित किए जाने वाले CTET के लिए अभ्यर्थी नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं। 

क्या सिलेबस में हुआ है बदलाव :

इस परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के सामने CBSE द्वारा जारी किए गए एक नोटिस के बाद समस्या उतपन्न हो गई है।

 दरअसल CBSE ने एक नोटिस जारी करते हुए ऐलान किया है कि इस परीक्षा में अब थोड़ा बदलाव किया जाएगा। 

इस वजह से अभ्यर्थियों को यह चिंता होने लगी है कि क्या इस परीक्षा का आयोजन अब नए सिलेबस तथा नए एग्जाम पैटर्न पर किया जाएगा।

हालांकि अभ्यर्थियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल CBSE ने इस परीक्षा के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया है।

 CBSE द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के पैटर्न में थोड़ा बदलाव किया है और इस परीक्षा में अब नई शिक्षा नीति के मुताबिक प्रश्न पूछे जाएंगे।

 इस नोटिस के मुताबिक CTET में अब तथ्यात्मक ज्ञान और अधिक वैचारिक समझ वाले प्रश्न पूछे जाएंगे। 

कब तक जारी हो सकता है नोटिफिकेशन : 

कोरोना महामारी की वजह से CBSE ने जुलाई में आयोजित होने वाले CTET 2021 के लिए अभी तक नोटिफिकेशन नहीं जारी किया है।

 हालांकि अब देश में कोरोना की स्थिति सुधर रही है तो यह उम्मीद लगाई जा रही है कि CTET 2021 के लिए CBSE अगस्त माह के आखिर तक नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।

 अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन से संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad