पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58189 पदों भर्ती के
लिए 17 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं।
इन पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए किसी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा ।
उत्तर प्रदेश में इस वक्त पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58,189 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 17 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर के 58189 पदों भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा मौका है, क्योंकि इन पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए किसी परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास होना आवश्यक है। इसके अलावा अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 40 साल के बीच होना चाहिए।
ऐसी होगी नौकरी की प्रवृत्ति :
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे अधिक इस बात की चिंता हो रही है कि क्या इन पदों पर उनकी नियुक्ति स्थायी होगी या अस्थाई होगी।
जाने अन्य जरूरी बातें :
इन पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी तरह की परीक्षा से नहीं गुजरना होगा।
दरअसल इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन उनके दसवीं तथा बारहवीं के मार्क्स के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों के दसवीं और बारहवीं के मार्क्स के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा और उसी आधार पर अभ्यर्थियों की भर्ती होगी।
मेरिट लिस्ट तैयार करने के बाद सफल अभ्यर्थियों की सूची 24 अगस्त से 31 अगस्त के बीच प्रकाशित की जाएगी।
आवेदन करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान :
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को तय फॉर्मेट में एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को सेल्फ अटेस्ट कर संबंधित ग्राम पंचायत या जिला विकास कार्यालय या जिला पंचायती राज कार्यालय में जमा करना होगा। साथ ही इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि अभ्यर्थी सिर्फ उसी पंचायत के लिए आवेदन कर सकते हैं, जहाँ के वो निवासी होंगे।
अभ्यर्थियों को यह बात जान लेना चाहिए कि इन पदों पर यह नियुक्ति अस्थाई है और अभ्यर्थियों को इन पदों पर एक साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment