UPTET : UP DElEd BTC का रिजल्ट जारी, यूपीटीईटी में हो सकेंगे शामिल - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UPTET : UP DElEd BTC का रिजल्ट जारी, यूपीटीईटी में हो सकेंगे शामिल

 डीएलएड और बीटीसी के विभिन्न बैच के द्वितीय सेमेस्टर के


प्रशिक्षु भी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( यूपीटीईटी ) 2021 में शामिल हो सकेंगे। 

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शनिवार को इन प्रशिक्षुओं का परिणाम जारी कर दिया जो रविवार दोपहर बाद वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

इसी के साथ ये प्रशिक्षु भी यूपी-टीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि द्वितीय सेमेस्टर के 81,645 प्रशिक्षुओं का परिणाम रविवार की दोपहर बाद से वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। इनकी परीक्षा 12 से 14 सितंबर तक कराई गई थी।

टीईटी में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को अर्हकारी डीएलएड परीक्षा के द्वितीय सेमेस्टर में सफल होना अनिवार्य है।

 टीईटी का कार्यक्रम जारी होने के बाद ये प्रशिक्षु परिणाम घोषित करने की मांग कर रहे थे। टीईटी में सफल होने के बाद ही शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की अनुमति मिलती है।

 टीईटी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर है। अब तक 10,28,851 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है जिनमें से 9,25,625 अभ्यर्थियों ने सारी औपचारिकताएं पूरी करते हुए अंतिम रूप से आवेदन कर दिया है। 

5,58,472 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की दोनों परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरा है।

एनआईओएस डीएलएड के याचिकाकर्ता भरें फॉर्म

एनआईओएस से डीएलएड करने वाले केवल उन अभ्यर्थियों को यूपी-टीईटी का फॉर्म भरने की अनुमति दी गई है जिन्हें हाईकोर्ट ने औपबंधिक रूप से टीईटी में शामिल करने के आदेश दिए हैं।

 रजिस्ट्रार परीक्षा नियामक प्राधिकारी राजशेखर सिंह के अनुसार ये अभ्यर्थी रविवार को अपराह्न से आवेदन कर सकते हैं। इनका परीक्षाफल हाईकोर्ट में पारित होने वाले आदेश के अधीन होगा।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad