नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र में निकली 82 पदों की भर्ती, 3 दिसंबर से करें ऑनलाइन आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र में निकली 82 पदों की भर्ती, 3 दिसंबर से करें ऑनलाइन आवेदन

 नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र में 82 पदों पर भर्ती लिए आज 1


दिसंबर को जारी विज्ञापन के अनुसार विभिन्न विभागों में स्टाइपेंड्री ट्रेनी असिस्टेंट और स्टेनो ग्रेड 1 के पदों के लिए योग्य उम्मीदवार से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में स्थित नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआइएल) ने अपनी इकाई नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र में 82 पदों पर भर्ती लिए विज्ञापन जारी किया है। 

निगम द्वारा आज, 1 दिसंबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.NAPS/ HRM/ 01 / 2021) के अनुसार, विभिन्न विभागों में स्टाइपेंड्री ट्रेनी, असिस्टेंट और स्टेनो ग्रेड 1 के पदों के लिए योग्य उम्मीदवार से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र भर्ती 2021: पदों के अनुसार रिक्तियां

नर्स – 5 पद


स्टाइपेंड्री ट्रेनी – 51 पद


फार्मासिस्ट – 1 पद


ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट – 1 पद


असिस्टेंट ग्रेड 1 – 12 पद


स्टेनो ग्रेड 1 – 2 पद

कब, कहां और कैसे करें आवेदन?

नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र भर्ती 2021 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एनपीसीआइएल की आधिकारिक वेबसाइट, npcilcareers.co.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम स आवेदन कर पाएंगे।

 आवेदन की प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू होगी और उम्मीदवार 27 दिसंबर 2021 की शाम 4 बजे तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। 

उम्मीदवारों को एनपीसीआइएल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद कैरियर सेक्शन में जाना होगा, जहां सम्बन्धित भर्ती क लिए विस्तृत अधिसूचना के साथ-साथ ऑनलाइन अप्लीकेशन का लिंक एक्टिव किया जाएगा।

नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को एनपीसीआइएल की आधिकारिक कैरियर पोर्टल, npcilcareers.co.in पर जारी किये जाने वाले विस्तृत अधिसूचना के विवरणों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। अधिसूचना से माध्यम से उम्मीदवार पदों के अनुसार योग्यता मानदंड, चयन प्रक्रिया, आदि की पूरी जानकारी ले पाएंगे।

इस लिंक से देखें नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र भर्ती 2021 विज्ञापन



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad