UPTET New Exam Date 2021: टीईटी की नई तारीखों का नहीं हुआ एलान, जानिए क्या है आधिकारिक अपडेट - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UPTET New Exam Date 2021: टीईटी की नई तारीखों का नहीं हुआ एलान, जानिए क्या है आधिकारिक अपडेट

 उत्तर प्रदेश अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर लीक हो


जाने के कारण 28 नवंबर को दो पालियों में आयोजित की जाने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई है। 

इस पात्रता परीक्षा की नई एग्जाम डेट का ऐलान जल्द ही कर दिया जाएगा। 

उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिल्टी टेस्ट की रद्द हुई परीक्षा तारीखों को लेकर कई तरह की खबरें सामने आने लगी हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि यूपी अनिवार्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET Exam 2021) का आयोजन अब 26 दिसंबर 2021 को किया जाएगा, जबकि इस संबंध में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं है।

 हालांकि परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा इन एग्जाम के जल्द से जल्द पुन: आयोजित किए जाने को लेकर तैयारियां जरुर की जा रही हैं ताकि एक माह के अंतर्गत प्रतियोगी अभ्यर्थियों को दोबारा पात्रता परीक्षा के लिए बुलाया जा सके।

 इस बारे में और जानकारी के लिए स्टूडेंट्स यूपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर अवश्य विज़िट करते रहें।

दोबारा नहीं भरना पड़ेगा आवेदन फॉर्म     

यूपी टेट एप्लीकेंट्स को इसके लिए पुन: आवेदन फॉर्म नहीं भरना होगा और न ही आवेदन फीस दोबारा नहीं भुगतान करनी होगी। जानकारी के मुताबिक जिन उम्मीदवारों ने आवेदन कर रखा है, केवल उन्हें ही पुन: परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

फ्री यात्रा की दी जाएगी सुविधा, परिवहन विभाग उठाएगा खर्च  

एक माह बाद आयोजित की जाने वाली यूपीटीईटी में शामिल होने वाले 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों को यात्रा खर्च नहीं देना होगा। इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार ने परिवहन विभाग को सौंप दी है। 

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि दोबारा आयोजित किए जाने वाले इस एलिजिबिल्टी टेस्ट में बैठने वाले कैंडिडेट्स को एडमिट कार्ड के साथ ही ट्रैवलिंग पास जारी किया जा सकता है। 

कब जारी होंगे री-एग्जाम के एडमिट कार्ड 

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले 13 लाख से अधिक उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र एग्जाम से महज तीन दिन पहले ही जारी किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

 जल्द ही इसकी नई डेट का ऑफिशियल ऐलान कर दिया जाएगा।   

ऐसे रखी जाएगी परीक्षार्थियों पर निगरानी 

परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में लाइव सीसीटीवी सर्विलांस के मध्याम से परीक्षा केंद्रों एग्जाम देने वाले सभी स्टूडेंट्स पर राज्य कंट्रोल रूम से निगरानी किए जाने की व्यवस्था की जाएगी। 

इसके साथ ही एग्जाम सेंटर्स पर भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा।  

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad