KVS Exam Date 2023: परीक्षा तिथि घोषित जानिए एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

KVS Exam Date 2023: परीक्षा तिथि घोषित जानिए एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस

KVS Exam Date 2023: अगर आप भी केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं तो इस समय सभी उम्मीदवार सिलेबस एग्जाम पैटर्न एवं परीक्षा तिथि से संबंधित जानकारी के लिए सर्च कर रहे होंगे।

 KVS Exam Date 2023 या केवीएस परीक्षा कब होगा आइए इस पोस्ट के माध्यम से केवीएस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी को विस्तार से समझते हैं।


केंद्रीय विद्यालय संगठन के माध्यम से पूरे भारत में विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग व नॉन टीचिंग के लिए 13404 पदों पर भर्ती के विज्ञापन जारी हुआ एवं ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि 2 जनवरी 2023 तक था मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 1300000 से अधिक छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं और इस समय सिलेबस परीक्षा पैटर्न एवं परीक्षा तिथि को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।



केंद्रीय विद्यालय संगठन में टीजीटी, पीजीटी, पीआरटी तथा नॉन टीचिंग पदों के लिए 13 हजार से अधिक भर्ती निकला जिसका आवेदन करने का अंतिम तिथि 2 जनवरी 2023 तक था हालांकि अभी संशोधन करने का तिथि 6 जनवरी से 8 जनवरी 2023 के बीच हुआ, इस समय सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि एग्जाम पैटर्न एवं सिलेबस से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त होना चाहिए।

क्योंकि परीक्षा बहुत जल्द ही आप सभी के होंगे हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं हुई है, लेकिन आपको बता दें आप सभी के परीक्षाएं 20 फरवरी 2023 को संभावित तिथि घोषित की गई है परीक्षा तिथि के ठीक 10 दिन पहले आप सभी के एडमिट कार्ड जारी हो जाएंगे।

KVS Recruitment 2023 Exam date

जो अभ्यार्थी केवीएस परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं इस समय उनको सिलेबस से जुड़े पूरी जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए क्योंकि सिलेबस पिछले बार की तुलना में इस बार बिल्कुल बदल चुका है पिछले बार बहुत से अभ्यर्थी ऐसे हैं आता बहुत कुछ था लेकिन सिलेबस के अनुसार तैयारी न करने की वजह से उनके एक या दो नंबर से सिलेक्शन रुक गया था और आप सभी के परीक्षा का तिथि भी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संभावना लगाया जा रहा है कि 20 फरवरी 2023 को होगा।

केवीएस एग्जाम 2023 कब होगा?

केंद्रीय विद्यालय संगठन परीक्षा बिल्कुल नजदीक आ चुका है इस समय सभी उम्मीदवार द्वारा बार-बार पूछा जा रहा है कि केबीसी एग्जाम 2023 कब होगा तो अब बिल्कुल समय आ चुका है अब आपको तैयारी करने की जरूरत है क्योंकि आप सभी की परीक्षाएं फरवरी महीना में होगा हालांकि अभी तक कोई अधिकारी को नोटिस जारी नहीं हुआ है आप सभी के परीक्षा तिथि का नोटिफिकेशन कभी भी किसी वक्त जारी हो सकता है ऐसे में सभी उम्मीदवार अपने तैयारी को बरकरार रखें।

KVS Exam Syllabus 2023

केवीएस परीक्षा 2023 सिलेबस से जुड़े पूरी जानकारी विस्तार से दिया गया है आप सभी को परीक्षा क्लियर करने के लिए सिलेबस अनुसार तैयारी करना अत्यंत जरूरी है-

सामान्य हिंदी


अंग्रेजी


सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स


रिजनिंग


कंप्यूटर साक्षरता


शिक्षाशास्त्र


सामान्य हिंदी: हिंदी भाषा का विकास संज्ञा एवं सर्वनाम के भेद विशेषण एवं विशेषण के भेद क्रिया अध्याय वचन लिंग उपसर्ग एवं प्रत्यय वाक्य निर्माण प्रायवाची विपरीतार्थक अनेकार्थी समानार्थी विराम चिन्ह मुहावरे एवं लोकोक्तियां अलंकार संदीप तत्सम तद्भव समाज समास के विग्रह पद परिचय इत्यादि।


General English: articles, pronoun, adverb, adjective verb preposition, tenses, punctuation, wise vocabulary, idioms and economy and Synonyms, unseen passage tenses and their forms vocabulary subject verb agreement Adams and presses fill in the blanks adverb error correction etc.


सामान्य ज्ञान/ करंट अफेयर्स: समसामयिकी महत्वपूर्ण पुस्तक किताबें और उनके लेखक खेल इतिहास भूगोल करंट अफेयर्स राजनीति जनसंख्या जनगणना भारतीय कला और संस्कृति संगीत पंचवर्षीय योजनाएं आविष्कार वैज्ञानिक घटनाएं सामान्य अध्ययन इत्यादि।


कंप्यूटर साक्षरता: Important Terms & Computer Basics, paint brush use, Explore Windows, PPT or Power point Presentation, About Desktop and Computer Peripherals, Word Processor and important terms related to it, Formatting Word Document, internet, computer history, word processors.


शिक्षा शास्त्र: शिक्षा शास्त्र के के अनुसार महत्वपूर्ण बिंदुओं से प्रश्न पूछे जाएंगे जैसे कि पर पेडोलॉजी से संबंधित पूछा जा सकता है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad