UPPSC PCS Notification 2023: इस बार लगभग 173 पदों के लिए आयोजित होगी यूपी पीसीएस परीक्षा, आवेदन प्रक्रिया 3 मार्च से होगी शुरू - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

UPPSC PCS Notification 2023: इस बार लगभग 173 पदों के लिए आयोजित होगी यूपी पीसीएस परीक्षा, आवेदन प्रक्रिया 3 मार्च से होगी शुरू

 प्रयागराज : लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2023 का संज्ञप्ति विज्ञापन गुरुवार को जारी कर दिया। आयोग शुक्रवार को इसका विस्तृत विज्ञापन जारी करेगा, जिसके साथ ही ऑन लाइन आवेदन शुरू हो जाएगा। इस बार विज्ञापन के वक्त पिछले पांच साल की तुलना में सबसे कम पद घोषित किए गए हैं। जिससे पीसीएस की तैयारी करने वाले प्रतियोगी छात्र मायूस हैं।

 हालांकि परिणाम आते-आते पदों की संख्या में वृद्धि हो सकती है पर शुरूआत को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार पदों की संख्या पिछली पांच भर्तियों की तुलना में कम ही रहेगी।

पीसीएस 2023 के विज्ञापन में 173 पद घोषित किए गए हैं। वर्तमान में पीसीएस 2022 की भर्ती चल रही हैै। इस भर्ती के विज्ञापन के वक्त 250 पद घोषित किए गए थे, जो बढ़कर 383 हो गए हैं। 2021 में 400 पद घोषित किए गए थे। 

इस भर्ती में पदों की संख्या बढ़कर 628 हो गई थी। 2020 में 200 पद घोषित किए गए थे, बाद में पदों की संख्या 487 हो गई थी हालांकि चयन 476 पदों पर ही हुआ था। पीसीएस 2019 में विज्ञापन के वक्त 300 पद घोषित हुए थे। अंतिम परिणाम आते-आते पदों की संख्या बढ़कर 453 हो गई थी।

 वहीं पीसीएस 2018 में विज्ञापन के वक्त सर्वाधिक 988 पद घोषित हुए थे। अंतिम चयन 976 पदों के लिए हुआ था। आयोग द्वारा आवेदन प्रक्रिया 3 मार्च से शुरू किए जाने की घोषणा की गई है, यानि आयोग द्वारा यूपी पीसीएस नोटिफिकेशन 2023 भी शुक्रवार को ही जारी किया जाएगा।







No comments:

Post a Comment

Post Top Ad