एम्स भोपाल भर्ती 2019 ; 191प्रोग्रामर, फार्मासिस्ट, सेनेटरी इंस्पेक्टर, स्टेनोग्राफर समेत अन्य पदों पर करें आवेदन - updatesbit

Career, Job and Money Tips

Post Top Ad

एम्स भोपाल भर्ती 2019 ; 191प्रोग्रामर, फार्मासिस्ट, सेनेटरी इंस्पेक्टर, स्टेनोग्राफर समेत अन्य पदों पर करें आवेदन

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), भोपाल (मध्यप्रदेश) में विभिन्न पदों पर कुल 191 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

प्रोग्रामर, फार्मासिस्ट, सेनेटरी इंस्पेक्टर, स्टेनोग्राफर समेत अन्य पद शामिल हैं।

 ये नियुक्तियां सीधी भर्ती के आधार पर होंगी। 

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2019 है। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें :
प्रोग्रामर (डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट), पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : कम्प्यूटर साइंस/ कम्प्यूटर इंजीनियरिंग में बीई/ बीटेक हो। या कम्प्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर डिग्री हो।
मासिक वेतन : 40,970 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।

फार्मासिस्ट ग्रेड-II, पद : 27 (अनारक्षित : 14)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा प्राप्त हो। एक पेशेवर फार्मासिस्ट के रूप में रजिस्टर हो।
मासिक वेतन : 27,000 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।

सेनेटरी इंस्पेक्टर ग्रेड-II, पद : 18 (अनारक्षित : 09)
योग्यता : बारहवीं पास हो। साथ ही हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर का एक वर्ष का कोर्स किया हो।
- 200 बिस्तर वाले अस्पताल में न्यूनतम चार वर्ष का अनुभव हो।
मासिक वेतन : 27,000 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष।
स्टेनोग्राफर, पद : 20 (अनारक्षित : 10)
योग्यता : बारहवीं पास हो। शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट की गति हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।

मेडिकल रिकॉर्ड टेक्निशियन, पद : 18 (अनारक्षित : 09)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल रिकॉर्ड में बीएससी डिग्री हो। या
- बारहवीं पास हो। मेडिकल रिकॉर्ड में कम से कम छह माह का डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट प्राप्त हो। साथ ही संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।

इलेक्ट्रिशियन, पद : 06 (अनारक्षित : 05)
योग्यता : दसवीं पास होने के साथ इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई पास हो। 
- संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 35 वर्ष।

डिस्पेंसिंग अटेंडेंट, पद : 04 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा प्राप्त हो। साथ ही एक पेशेवर फार्मासिस्ट के रूप में रजिस्टर हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।

गैस/ पम्प मैकेनिक, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : साइंस स्ट्रीम से बारहवीं पास हो। 200 बिस्तर वाले अस्पताल में मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम के अंतर्गत न्यूनतम पांच वर्ष कार्य करने का अनुभव हो। या
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ट्रेड सर्टिफिकेट या आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त हो। 200 बिस्तर वाले अस्पताल में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।

जूनियर स्केल स्टेनो (हिन्दी), पद : 01 (अनारक्षित) 
योग्यता : बारहवीं परीक्षा पास हो। हिन्दी शॉर्टहैंड गति 64 शब्द प्रति मिनट हो।
मासिक वेतन (उपरोक्त पद) : 24,500 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।

लैब अटेंडेंट ग्रेड-II, पद : 41 (अनारक्षित : 21)
योग्यता : विज्ञान स्ट्रीम से बारहवीं पास हो। साथ ही मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा प्राप्त हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।

वायर मैन, पद : 20 (अनारक्षित : 10)
योग्यता : दसवीं पास हो। इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त हो। संबंधिक क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव हो।

प्लंबर, पद : 15 (अनारक्षित : 08)
योग्यता : संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव हो।
आयु सीमा (उपरोक्त दो पद) : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।

स्टोर कीपर-कम-क्लर्क, पद : 09 (अनारक्षित : 05)
योग्यता : किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक साल का अनुभव हो। 
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।

मैकेनिक (एयर कंडीशनिंग एंड रेफ्रिजरेशन), पद : 06 (अनारक्षित : 05)
योग्यता : मैट्रिक या दसवीं परीक्षा पास हो। संबंधित ट्रेड में न्यूनतम 12 माह का आईटीआई/ डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
- संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो। 
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष।
ड्राइवर, पद : 02 (अनारक्षित : 01)
योग्यता : दसवीं पास होने के साथ हलका और भारी वाहन लाइसेंस प्राप्त हो।
- संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव प्राप्त हो।
मासिक वेतन (उपरोक्त छह पद) : 20,000 रुपये।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
जरूरी सूचना : अधिकतम आयु में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को केन्द्र सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित/ मौखिक/ स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। 
आवेदन शुल्क : 1,000 रुपये। एससी/ एसटी/ दिव्यांगों/ महिलाओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
- शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा। 
- डीडी, द डायरेक्टर एम्स, भोपाल के पक्ष में देय होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया : सबसे पहले वेबसाइट (www.aiimsbhopal.edu.in) पर लॉगइन करें।
- होमपेज पर दाईं ओर रिक्रूटमेंट अपडेट्स सेक्शन के अंतर्गत Recruitment for the various Non-Faculty posts on contractural basis at AIIMS Bhopal vide Advt No. Admin/AIIMS/Bhopal/Rect.Cell/2019/02 लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां शीर्षक Recruitment for the various Non-Faculty posts on contractural basis at AIIMS Bhopal के आगे डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट और एप्लीकेशन फॉर्म लिंक दिए गए हैं।
- सबसे पहले डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर संस्थान द्वारा रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन खुलेगा।
- इसे ध्यान से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। अब एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर आवेदन फॉर्म का प्रारूप डाउनलोड हो जाएगा। इसका ए-4 साइज के पेपर पर प्रिंट निकालें। 
- इसके बाद इसे भरकर साथ में मांगे गए प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपियों को संलग्न करें। 
- अब तैयार आवेदन पत्र को एक लिफाफे में डालें और  लिफाफे के ऊपर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ....अपना नाम  लिखकर निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेज दें।  

यहां भेजे आवेदन
असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन एग्जाम सेक्शन, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स), पहली मंजिल मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग, साकेत नगर, भोपाल-462020 (मध्यप्रदेश)
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि : 15 फरवरी 2019 (शाम 05 बजे)
अधिक जानकारी यहांदेखें- 
वेबसाइट : www.aiimsbhopal.edu.in
                      साभार हिंदुस्तान. कॉम

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad